Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Assam : करीमगंज में टूटा हैंगिंग ब्रिज, नदी में गिर गए पुल से जा रहे 30 बच्चे


  • असम में करीमगंज स्थित एक हैंगिग पुल के अचानक गिर जाने से उससे गुजर रहे 30 छात्र नदी में गिर गए. ग्रामीणों ने छात्रोंं को बचा लिया. इस हादसे में 30 छात्रों के घायल होने की खबर है. घटना उस वक्त हुई जब ये सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे और पुल से गुजर रहे थे. मिली रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार को करीमगंज जिले के राताबारी विधानसभा क्षेत्र के चेरागी इलाके में घटी है. घायल सभी छात्रों का इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि असम में सिंगला नदी पर बना ये हैंगिंग ब्रिज चेरागी इलाके को गांव से जोड़ने वाले एक मात्र पुल है. पिछले तीन वर्षों से छात्र और वहां के स्थानीय लोग अन्य जगहों तक पहुंचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल करते हैं. सोमवार को जब चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्रों ने इस पुल के सहारे सिंगला नदी पार करने की कोशिश की, तो हैंगिंग ब्रिज अचानक टूट गया. इससे पुल पर सवार छात्र नदी में गिर गए.

हालांकि, पुल को टूटते देखकर ग्रामीण दौड़े आए और समय रहते छात्रों को नदी से बाहर निकाला. इस घटना में करीब 30 छात्र घायल हो गए हैं. घायल छात्रों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले ही इस हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किया गया था.