ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने असम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 3 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है. AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि मैं सभी उम्मीदवारों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
इस लिस्ट में बदरपुर सीट से अब्दुल अजीज को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं दूसरा नाम जाकिर हुसैन लसकर का है, उन्हें हैलाकांडी से टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में तीसरा नाम समसुल हुडा का है, इन्हें बिलासीपारा ईस्ट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के थे नाम
इससे पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने अपने 16 उम्मीदवारों (Candidates) के नाम की पहली सूची (First List) जारी की थी. एआईयूडीएफ ने कहा था कि उसने अपने 13 मौजूदा विधायकों में से सात को फिर से टिकट दिया है. एआईयूडीएफ महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, बीपीएफ, माकपा, भाकपा, भाकपा-माले और आंचलिक गण मोर्चा शामिल हैं. ढींग विधानसभा सीट से विधायक अमीन-उल-इस्लाम को एक बार फिर टिकट दिया गया.
एआईयूडीएफ ने जिन 16 सीटों पर उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया है, उनमें से केवल ढींग में 27 मार्च को पहले चरण (First Phase) में मतदान (Voting) होगा. पार्टी अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल के भाई सिराजुद्दीन अजमल को जमुनामुख सीट से टिकट दिया गया है. उन्हें बदरुद्दीन के बेटे तथा मौजूदा विधायक अब्दुल रहीम अजमल की जगह उम्मीदवार बनाया गया.
लगातार बयानबाजी कर रहे बदरुद्दीन
AIUDF चीफ असम में चुनाव प्रचार के लिए बड़े जोर-शोर से जुटे हैं और लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही में AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने हाल ही में एक बयान जारी कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘CAA हमारे लिए एक बड़ा मुद्दा है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और इसे समाप्त करेंगे.’ बोडोलैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट (BDF), कांग्रेस और AIUDF के बीच सीट बंटवारे के सवाल पर बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा, “हमारे गठबंधन में सीट साझा करना कोई मुद्दा नहीं है. क्योंकि हमारा मुख्य लक्ष्य असम से BJP की विदाई सुनिश्चित करना है. हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा CAA, किसान, चाय बागान मजदूर और बाढ़ है. हम CAA के खिलाफ लड़ेंगे और इसे समाप्त करके ही रहेंगे. अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में डी-वोटर की समस्या समाप्त हो.”