News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Baghpat Election Voting LIVE: बागपत में भी दिखा मतदान के लिए उत्‍साह


बागपत, । बागपत जिले की तीन सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। । तीनों विधानसभा सीटों पर 1047 बूथों पर गुरुवार सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। पोलिंग पार्टियों ने बूथों पर पहुंचकर 9.48 लाख मतदाताओं को मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है। दस जोनल मजिस्ट्रेट तथा 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट और अर्ध सैनिक बलों समेत हजारों पुलिस जवानों की तैनाती की गई। जिले की तीन विधानसभा पर 28 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

आवश्यक दिशा निर्देश

बागपत के छपरौली में मतदान के लिए लगी लंबी लाइन,महिलाएं भी पूर्ण उत्साह में। सुरक्षाकर्मी जांच के बाद ही मतदान के लिए जाने दे रही। वहीं डीएम राजकमल यादव व एसपी नीरज कुमार जादौन ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण। अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र छपरोली-21.50%

विधानसभा क्षेत्र बड़ौत-24.16%

विधानसभा क्षेत्र बागपत-22.66%

जनपद का कुल मतदान-22.77%

मतदान का यह रखा है लक्ष्‍य

छपरौली विधानसभा क्षेत्र में 368 बूथों पर 333078 मतदाता, बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के 328 बूथों पर 300815 मतदाता और बागपत विधानसभा क्षेत्र के 351 बूथों पर 313929 मतदाता मतदान करने को अधिकृत हैं। प्रशासन ने 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है। कोरोना बचाव को मास्क पहनकर और ग्लब्ज पहनकर मतदान करेंगे। मतदाता बागपत विधानसभा क्षेत्र में 11, बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में छह व छपरौली विधानसभा क्षेत्र के 11 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।