Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Bhavnagar: लकड़ी के दोमंजिला मकान में लगी आग पर काबू नहीं पा सका अग्निशमन विभाग


भावानगर, । किन्नौर जिले के भावानगर की सुंगरा पंचायत में मंगलवार रात लकड़ी के दोमंजिला मकान में आग लगने से दो व्यक्ति व एक बच्ची झुलस गई। तीनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचार में प्राथमिक उपचार करवाया गया। यहां से उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया है।

मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे सुंगरा के बायूदा गांव में राजेंद्र सिंह पुत्र टाशी राम के मकान में आग लग गई। आग लगने के समय राजेंद्र व एक बच्ची घर में थे। स्थानीय निवासी जगदीश चंद ने आग में फंसे लोगों को अपनी जान पर खेल मकान से बाहर बचाया। इसमें जगदीश चंद भी झुलस गए।

आग पर काबू ना पा सका अग्निशमन विभाग

लोगों व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन मकान लकड़ी का होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और मकान राख हो गया।

पीड़ित परिवार को 24 हजार रुपये की धन राशि

आसपास के घरों को बचा लिया गया है। तहसीलदार चंद्र मोहन ठाकुर ने बताया कि अग्निकांड में 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। प्रभावित परिवार को 24 हजार रुपये की फौरी राहत, बिस्तर, राशन, गैस कनेक्शन दिया गया है। प्रभावित परिवार के रहने की व्यवस्था महिला मंडल के भवन में की गई है।