- मुंबई। टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए वर्जन ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है। शो अपने शुरुआती दिनों से ही काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें अबतक लड़ाई-झगड़े, प्यार-मोहब्बत, तकरार और क्रश जैसी सभी चीजें देखने को मिल चुकी हैं। वहीं, इस बार ‘संडे का वार’ (Sunday Ka Vaar) में दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिसमें भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) शामिल हैं। वहीं, अक्षरा के बेघर होने पर उनके फैंस भड़क उठे हैं और लगातार पोस्ट कर शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) की क्लास लगाते देखे जा रहे हैं।
लेटेस्ट ‘संडे का वार’ में आम लोगों ने घर के सदस्यों से सीधे तौर पर सवाल पूछें। जिससे ये लग रहा था जैसे अक्षरा सिंह जनता के निशाने पर हैं। वहीं, करण जौहर ने भी अक्षरा की खूब क्लास लगाई। जिसमें उन्होंने नेहा की बॉडी शेमिंग करने के लिए अक्षरा को सिंगर से तुरंत माफी मांगने के लिए कहा और अक्षरा को अपनी बात न मानने के लिए भी लताड़ते देखे गएं।
‘संडे का वार’ एपिसोड में सबसे शॉकिंग ये था कि इस बार दो कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो गएं। जिसमें अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा शामिल थें। वहीं, अब अक्षरा का सफर घर में खत्म होने पर उनके फैंस करण जौहर पर भड़क उठे हैं, और ट्वीट कर उन्हें लताड़ लगाते देखे जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि अक्षरा को जानबूझकर शो से बाहर किया गया है।