Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar: ‘स्‍टेट है तभी न सेंटर है’, जेपी नड्डा के बयान पर हमलावर हुए तेजस्‍वी यादव


 पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान वाले बयान पर प्रतिक्र‍िया देते हुए कहा कि लग तो ऐसा रहा है कि वे (भाजपा) खुद ही समाप्त हो रहे हैं।

जितने भी क्षेत्रीय दल थे वे सब इनसे बिछड़ गए। तमिलनाडु में दक्षिण भारत का इनका सबसे बड़ा गठबंधन टूट गया, इन्हें छोड़ दिया। इनके साथ कौन है? ना देश की जनता है ना क्षेत्रीय दल हैं ना कोई है।

मालूम हो कि 5 अक्‍टूबर को ही भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पटना में बिहार भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र के शताब्दी समारोह पर आए थे। इस दौरान जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था।

इस दौरान उन्‍होंने लालू यादव, नीतीश कुमार, आईएनडीआईए से लेकर दरभंगा एम्स के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला था।