Latest News पटना बिहार

Bihar Diwas 2021: वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश ने जनता से किया संवाद


पटनाः ‘बिहार दिवस’ पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए जनता से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा किअपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली इतिहास तैयार कर रहे हैं। साथ ही विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए स्वागत।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 22 मार्च को ही अंग्रेजों ने बिहार को अलग राज्य माना था। दूसरे प्रान्तों और देशों में भी बिहार दिवस मनाया जाता है। बिहार दिवस का मकसद बिहार को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में नई सड़क और पुलों का निर्माण हो रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखकर कई काम हो रहा है।

सीएम नीतीश की बड़ी बातेंः-

  • बिहार विकास के पथ पर अग्रसर
  • बिहार का गौरवशाली इतिहास
  • कभी बिहार से होता था शासन
  • शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण- नीतीश
  • नई पीढ़ी के लोग बिहार को जाने
  • सीएम ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
  • बिहार ज्ञान और मोक्ष दोनों की धरती
  • बिहार देश को बढ़ाने में योगदान देगा
  • जल जीवन हरियाली में कई काम
  • 11 संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा बिहार

22 मार्च साल 1912 में बिहार की स्‍थापना की गई थी। इसके 109 साल पूरे होने पर सोमवार को बिहार दिवस समारोह का वर्चुअल आयोजन ज्ञान भवन में किया गया। इसे सूचना एवं जन संपर्क विभाग विभिन्न माध्यमों से राज्‍य के लोगों तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री आवास से ज्ञान भवन और सभी जिला समाहरणालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा वेबकास्टिंग से जुड़ें।