News TOP STORIES पटना बिहार

Bihar Unlock 6: बिहार में स्कूल कॉलेज खुले, धार्मिक स्थलों से भी हटी पाबंदी


  • हार में अनलॉक 6 के तहत स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं और धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदी भी खत्म कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। यहां 7 अगस्त को अनलॉक 5 का ऐलान हुआ था, जिसकी समयसीमा 25 अगस्त को समाप्त हो रही है। अब बिहार में नए नियमों के हिसाब से दुकानें और सार्वजनिक स्थान खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद अनलॉक 6 का ऐलान हुआ है।बिहार में कोरोना की स्थिति और अनलॉक को लेकर मुख्य सचिव सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके थे। इस बैठक में कई जिलों के डीएम से रियायत बढ़ाने और अन्य छूट देने पर विचार-विमर्श किया गया था। अनलॉक 5 में राज्य में कई पाबंदियों के बीच जनजीवन चल रहा था। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी था। पार्क भी दोपहर 12 बजे तक की खुल रहे थे। सिनेमा हाल, माल व दुकानें सात बजे तक खुली रहती थीं। इसी तरह स्कूल-कोचिंग में भी 50 फीसद उपस्थिति की ही अनुमति दी गई थीं।पटना में कोरोना के 3 नए मामले

    बिहार में मंगलवार को छह जिलों में कोरोना के नौ नए संक्रमित मिले। इनमें पटना से तीन, रोहतास से दो, दरभंगा, जमुई, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर से एक-एक मरीज हैं। 32 जिलों में किए गए टेस्ट में किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं पाई गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार से मंगलवार के बीच 19 कोविड संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस घटकर 101 रह गए हैं। मंगलवार को राज्य में कोविड संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। बिहार में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अब तक 9650 लोगों की जान जा चुकी है।