Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CM Himanta का बड़ा बयान, आपत्तिजनक पोस्ट से लोग बचें,


  • असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर तालिबान के समर्थन में पोस्ट करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने तालिबान की तारीफ की थी। इन लोगों को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों की गिरफ्तारी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम एक बहुत ही संवेदनशील राज्य है, इसलिए हमने सोशल मीडिया पर ऐसे संवेदनशील पोस्ट से बचने का अनुरोध किया जो सांप्रदायिक तनाव फैला सकते हैं। कुछ लोगों ने हमारी नहीं सुनी, इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि असम के मुस्लिम समुदाय ने भी इन गिरफ्तारियों का समर्थन किया है। बहुत से लोग निगरानी सूची में हैं। हमने कुछ लोगों को सलाह दी और उन्होंने अपनी पोस्ट हटा दी। हमने केवल उन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपनी पोस्ट में हिंसक मंशा दिखाई है।’

बता दें कि आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनकी पहचान मौलाना फजुल करीम (49), अबू बकर सिद्दीकी उर्फ ​​अफगा खान अविलेख (55), सैदुल हक (29), जावेद मजूमदार, मोजिदुल इस्लाम (25), फारुक हुसैन खान (32), सैयद अहमद (27), अरमान हुसैन (25), नदीम अख्तर (23), खांडकर नूर अलोम, मौलाना यासीन खान (26) मौलाना बसीरुद्दीन लस्कर (65), मुजीब उद्दीन और मुर्तुजा हुसैन खान के रूप में हुई है।