Post Views:
496
- डेरा बाबा नानक: पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन के लिए आज भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के कई नेता दर्शन के लिए रवाना हुए। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीन दिन के लिए करतारपुर गलियारा खोला गया है।
शर्मा ने इस दौरान पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर करतापुर गलियारा खोला, ताकि श्रद्धालु दर्शन कर पाएं।
भाजपा के जत्थे में, शर्मा के अलावा पार्टी के नेता जीवन गुप्ता, सुभाष शर्मा और केडी भंडारी भी शामिल हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बृहस्पतिवार को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाएंगे।