नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्यप्रदेश की जनता के नाम एक संदेश जारी किया है। कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर जनता से एक अपील की है।
राहुल को लेकर कमलनाथ ने ये कहा
कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में कहा,
मध्य प्रदेश के लोग और राज्य कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। मैं राज्य के लोगों और कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने का आग्रह करता हूं।
राहुल का साथ देने की अपील
कमलनाथ ने अपने पोस्ट में राज्य की जनता से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ राहुल गांधी सड़कों पर उतरे हुए हैं और अब उनका साथ देने का समय है।





