Latest News नयी दिल्ली बंगाल

BJP के बाद अब केंद्र की सुरक्षा भी छोड़ेंगे Mukul Roy, लिखी ये चिट्ठी


  1. कोलकाता: मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने शुक्रवार को घर वापसी कर ली है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) से बीजेपी (BJP) में आए मुकुल रॉय ने अपने बेटे सुभ्रांशु रॉय के साथ टीएमसी में वापसी की है. मुकुल रॉय के बीजेपी छोड़ने के बाद बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने उन्हें मीर जाफ़र करार दे दिया है. वहीं अपने पुराने घर में लौटे मुकुल रॉय ने केंद्र से अपनी सुरक्षा वापस लेने को कहा है.

सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) को लिखे पत्र में अपना केंद्रीय सुरक्षा कवर हटाने की अपील की है. वहीं अभी गृह मंत्रालय की ओर से इस पत्र को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.