Latest News करियर राष्ट्रीय

BoB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों के लिए आवेदन का एक और मौका


नई दिल्ली, । BoB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बैंक द्वारा रूरल और एग्री बैंकिंग डिपार्टमेंट में एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 जनवरी से 27 जनवरी 2022 तक आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बैंक द्वारा एक बार फिर से बुधवार, 6 अप्रैल 2022 से ओपेन कर दी गई हैं। ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदावर पहले आवेदन से वंचित रहे गये थे, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofbaroda.in पर दिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 26 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर पटना, चेन्नई, मंगलुरू, नई दिल्ली, राजकोट, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, कोलकाता, मेरठ और अहमदाबाद में की जानी है। इन पदों के लिए एग्रीकल्चर या सम्बन्धित क्षेत्र में स्नातक ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिनकी आयु 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो। इस भर्ती की अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया इस लिंक से देखें।

इन पदों के लिए भी फिर से आवेदन का मौका

एएमओ भर्ती के साथ-साथ बैंक ऑफ बड़ौदा ने असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट – एक्वीजिशन एण्ड रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए भी आवेदन का एक और मौका दिया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 26 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए रिक्तियां अहमदाबाद, बड़ौदा, बेंगलूरू, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और पुणे में निकाली गई हैं। बता दें कि बैंक द्वारा इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक संचालित की गयी थी।