News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking Hindi Today: महबूबा मुफ्ती ने भाजपा की बुलडोजर नीति पर उठाए सवाल,


नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर शिवगिरि तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने 44 अरब डालर में डील डन कर ट्विटर इंक को खरीद लिया है। कंपनी बोर्ड ने एलन मस्क के 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश को मंजूरी दे दी है। साथ ही AIIMS के नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के खिलाफ अस्पताल के नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ आज से अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर जाने वाले हैं। नर्सेज यूनियन ने हरीश काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है।

  • AIIMS नर्सेज यूनियन ने किया विरोध-प्रदर्शन

     

    AIIMS नर्सेज यूनियन ने AIIMS के नर्सिंग आफिसर हरीश काजला के निलंबन के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन द्वारा निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की जा रही है।

  • मुझे उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट लगाएगा केंद्र के फैसले पर रोक- महबूबा

     

    अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनवाई करने पर महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले को गैर कानूनी तरीके से खत्म किया गया है तो मैं उम्मीद करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगी।

  • मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने जारी किया वीडियो

     

    मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अमानवीय व्यवहार के आरोपों के बाद मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति का एक वीडियो साझा किया है।

  • महबूबा मुफ्ती ने भाजपा की बुलडोजर नीति पर उठाए सवाल

     

    भाजपा की बुलडोजर नीति पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोजर लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है। बल्कि उनके रोजगार भी छिन्न रही है। मुल्क में कोई कानून नहीं है जिसको जो मन करता है वो बुलडोजर लेकर किसी का मकान और दुकान आदि गिरा देता है और उन्ही लोगों को जेल में डाल दिया जाता है, जिनके मकानों और दुकानों को गिराया जाता है।

  • Punjab Congress: सुनील जाखड़ ने दी कांग्रेस पार्टी को शुभकामनाएं

     

    हरियाणा के पंचकुला में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को शुभकामनाएं देता हूं।

  • Punjab Congress: अनुशासन समिति ने सुनील जाखड़ को निलंबित करने की सिफारिश की

     

    कांग्रेस अनुशासन समिति ने पार्टी के पूर्व पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ को पार्टी से दो वर्ष के लिए निलंबित करने की सिफारिश की है। अनुशासन समिति ने यह सिफारिश सोनिया गांधी को भेजी है