नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राउत ने पिछले कुछ दिनों में उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी का इस्तेमाल किया है। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां करंट की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दक्षिण दिल्ली नगर निगम तीन वार्डों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाएगा।
-
Supreme Court: केंद्र सरकार ने मांगा सुप्रीम कोर्ट से वक्त
केंद्र ने देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस सप्ताह के अंत तक अपना हलफनामा दाखिल करने को कहा है और अंतिम सुनवाई के लिए मामले को 5 मई को सूचीबद्ध किया है।
Covid-19 Review Meeting: प्रधानंमत्री मोदी ने राज्य सरकारों को दी नसीहत
प्रधानंमत्री मोदी ने कई राज्यों की सरकार पर सवाल उठाए। पीएम मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप
Covid-19 Review Meeting: बैठक में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी
प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकाशन डोज भी उपलब्ध है। तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया और बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी है। आज भारत के 96 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है।
-
Uttar Pradesh Loudspeaker: यूपी में मंदिर-मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मंदिर-मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटाया जा रहा है। अलाउद्दीन पुर की बड़ी मस्जिद और शिव मंदिर से सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर दी गई।
-
Covid-19 Review Meeting: बैठक में बोले पीएम मोदी- हमें अलर्ट रहना होगा
पीएम मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है, कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है मैं सभी कोरोना वारियर्स की प्रशंसा करता हूं। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
-
सीएम योगी ने की टीम-9 के साथ बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर बैठक की।
भाजपा नेता किरीट सोमैया का बयान
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि हमने राज्यपाल से मिलकर कहा है कि जिस प्रकार से मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे को मैंने बताया था कि मुझ पर जानलेवा हमला होने वाला है और उसी दिन पुलिस आयुक्त ने 80 शिवसेना के गुंडों को कैंपस में घूमने का आदेश दिया था। मुझ पर हमला हुआ पत्थर फेंके गए, उस समय सारी पुलिस खार पुलिस स्टेशन के अंदर छिप गई थी सिर्फ कमांडो ने मेरी जान बचाई। क्या ये पुलिस आयुक्त उद्धव ठाकरे के परिवार के पुलिस आयुक्त हैं? अब पुलिस आयुक्त संजय पांडे डर गए हैं, उनके ऊपर कार्रवाई होगी।
-
Eid 2022: पुणे में ईद समारोह के दौरान नहीं बजेंगे डीजे और स्पीकर
महाराष्ट्र के पुणे में लोहिया नगर की 5 मस्जिदों के निवासियों और मौलाना ने दो दिवसीय ईद समारोह के दौरान डीजे और स्पीकर नहीं बजाने का निर्णय लिया है। भारतीय अंजुमन कादरिया मस्जिद के मौलाना मो मोहसिन रज़ा ने कहा कि इस्लाम हमें शांति, भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द्र को पूरी दुनिया में फैलाने का आदेश देता है। देश में जैसे हालात हो रहे हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम कोई अच्छा कदम उठाएं।
-
आईएमएस कालेज के हास्टल में लिफ्ट गिरने से 8 छात्र घायल
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना स्थित आईएमएस कालेज के हास्टल में बुधवार को लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में लिफ्ट में सवार 8 छात्र घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कई छात्रों को फ्रैक्चर हुआ है।
Covid-19 Cases In Kerala: केरल में बिना मास्क वालों पर होगी कार्रवाई
सीएम पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार ने राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही राज्य सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।
-
MP Navneet Rana: सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राउत ने पिछले कुछ दिनों में उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी का इस्तेमाल किया है।
-
दक्षिण दिल्ली नगर निगम चलाएगा तीन वार्ड में अभियान
दक्षिण दिल्ली नगर निगम तीन वार्डों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाएगा। SDMC मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि मैं हर दिन यहां पर निरीक्षण करता हूं और यहां पर अवैध अतिक्रमण की बहुत शिकायतें मिल रही हैं। आप देखिए किस तरह से यहां सरकारी जमीनों पर मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे और घर बनाए जा रहे हैं। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
-
पीएम मोदी बोले- हमारी संस्कृति ने भारत-फिजी को जोड़कर रखा
श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें (भारत-फिजी) एक दूसरे से जोड़कर रखा है। बीते दशकों में भारत व फिजी के रिश्ते हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़े हैं। हमने करीब-करीब 100 देशों को 100 मिलियन के आसपास वैक्सीन भेजी, इस प्रयास में हमने फिजी को भी प्राथमिकता में रखा। मुझे खुशी है कि फिजी के लिए पूरे भारत के लिए उस अपनत्व भरी भावना को साईं फाउंडेशन आगे बढ़ा रहा है।
-
अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला गया
चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल से सुरक्षित रूप से निकाले गए मरीजों को बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है।
-
पीएम मोदी ने किया ब्रह्मलीन श्री सत्य साईं बाबा को नमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से इसके लिए ब्रह्मलीन श्री सत्य साईं बाबा के नमन करता हूं। शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्य हमें प्रेरणा देते हैं। 2 दशक पहले जब गुजरात में भूकंप से तबाही मची थी, उस समय बाबा के अनुयायियों द्वारा पीड़ितों की सेवा की गई उसे गुजरात के लोग भूल नहीं सकते हैं।
-
कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा एक ऐसे क्षेत्र के लिए जहां हृदय से जुड़ी बीमारियां चुनौती हैं, ये अस्पताल हजारों बच्चों को नया जीवन देने का माध्यम बनेगा। मुझे संतोष है कि हर बच्चे को न केवल वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट मिलेगा बल्कि सभी सर्जरी मुफ्त में होगी।
-
हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र
श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के इस शुभारंभ कार्यक्रम में जुड़कर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है। मैं इसके लिए फिजी के प्रधानमंत्री और फिजी की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। ये हमारे आपके पारंपरिक रिश्तों का प्रतीक है,ये भारत-फिजी की साझा यात्रा का एक और अध्याय है। मुझे बताया गया है,चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल न केवल फिजी में नहीं बल्कि पूरे साउथ पैसिफिक क्षेत्र में पहला चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल है।
-
राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में लगी आग
चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
-
Hanuman Chalisa Paath: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे का बयान
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने बताया कि देश में हनुमान चालीसा पढ़ना कोई अपराध नहीं है, लेकिन इस पर जो राजनीति हो रही है वो गलत है। रवि राणा और नवनीत राणा ने बयान दिया था कि वो मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ना या न पढ़ना,हम इसका समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन अगर कोई ऐसा बयान देता है तो महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि उनसे बातकर समझते तो मुझे लगता है कि बात इतनी नहीं बिगड़ती। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को आगेकर इस बात को बढ़ाया है।
-
भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति को दी गई फांसी
नशीले पदार्थों की तस्करी के दोषी पाए गए मानसिक रूप से विकलांग भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति नागेंथ्रन धर्मलिंगम को बुधवार को सिंगापुर में फांसी दे दी गई।
-
हिंदू संगठनों ने निकाला प्रदर्शन मार्च
राजस्थान के अलवर के राजगढ़ में कई हिंदू संगठनों ने 22 अप्रैल को मंदिर तोड़े जाने को लेकर प्रदर्शन मार्च किया।
-
हुबली हिंसा मामले में AIMIM नेता गिरफ्तार
हुबली हिंसा मामले में कर्नाटक पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना के सिलसिले में AIMIM के एक अन्य नेता दादापीर बेटगेरी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 138 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
-
टीआरएस के 21वें स्थापना दिवस पर एचआईसीसी पहुंचे सीएम चंद्रशेखर
टीआरएस के 21वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैदराबाद में एचआईसीसी पहुंचे। इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
-
गार्डन गैलेरिया हत्याकांड में सात लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा गार्डन गैलेरिया हत्याकांड में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि गार्डन गैलेरिया माल के बार में एक व्यक्ति के साथ माल और बार के स्टाफ ने मारपीट की थी। मामले में 9 लोग शामिल थे जिसमें से 8 लोगों की पहचान हो गई है, 7 लोग गिरफ्तार हुए हैं। एक व्यक्ति फरार है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
-
Maharashtra loudspeaker controversy: भाजपा नेता ने सीएम उद्धाव ठाकरे पर साधा निशाना
भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने महाराष्ट्र के सियासी हंगामे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर एक बेटी या एक बेटा (नवनीत राणा और रवि राणा) मातोश्री में हनुमान चालीसा पढ़ता तो क्या अपराध था? अरे मातोश्री में आकर अगर कोई नमाज पढ़े तो अपराध है। उद्धाव ठाकरे आप में बालासाहेब ठाकरे का थोड़ा खून होता तो मैं समझता हूं कि आप पुलिस से गिरफ्तारी नहीं कराते। आपने तो ऐसा बना दिया जैसे कि वो जिन्ना हाउस हो। आपने तो हिंदुत्व और बजरंग दल को दाव पर लगा दिया।
-
मुंबई पुलिस के वीडियो पर बोले सांसद के वकील
सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर ने साझा किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मेरी मुवक्किल नवनीत कौर की हिरासत में दुर्व्यवहार की शिकायत सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के लाकअप के संबंध में है, न कि खार पुलिस स्टेशन के संबंध में। क्योंकि अधिकारियों ने खार थाने में उन्हें चाय की पेशकश की थी। राजनीतिक मकसद से समर्थित हर बेबुनियाद और बेहूदा आरोप पर प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं है। उन्हें सबूत के साथ सामने आने दें और हम इससे निपटेंगे।
-
Thanjavur Electrocution Incident: मुख्यमंत्री स्टालिन व विधायकों ने रखा दो मिनट का मौन
तमिलनाडु विधानसभा में तंजावुर करंट हादसे के शिकार लोगों के लिए बुधवार को दो मिनट का मौन रखा गया। तंजावुर में करंट लगने के कारण हुए हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हैं। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा मैं तंजावुर जाऊंगा ओर वहां पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करूंगा।
-
PM Modi Foreign Tour: 2 मई को विदेश दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी।
-
भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना
दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसा किया था जिसमें उन्होंने मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की बात कही थी। अरे दिग्विजय सिंह कसाब ने मुंबई में विस्फोट किया था तो क्या वो बेचारा मुसलमान था, दिग्विजय सिंह देश में हिंदू-मुस्लिम की खाई गहरी कर रहे हैं।
-
Maharashtra loudspeaker controversy: संजय राउत ने लगाए नवनीत राणा पर गंभीर आरोप
शिवसेना नेता संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अमरावती सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। उसने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लान्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके डी गिरोह से संबंध थे। उन्होंने कहा कि नवनीत राणा के अलावा लकड़ावाला के लेन-देन की जांच की गई। ईडी उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था।
-
CMR ने दी कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,59,74,079 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
-
Covid-19 Case In Uttarakhand: देहरादून में बिना मास्क वालों पर लगेगा जुर्माना
देहरादून के जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है। -
म्यांमार की अदालत ने सू ची को सुनाई सजा
म्यांमार की अदालत ने सू ची के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुना दी है। अदालत ने सू ची को मामले में दोषी ठहराया है।
-
Andhra Pradesh 10th Exam: आंध्र प्रदेश में आज से शुरू हुई 10वीं की परीक्षा
आंध्र प्रदेश में आज से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा 9 मई तक चलेगी।
-
Tamil Nadu Thanjavur: तंजावुर हादसे के पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तमिलनाडु के तंजावुर में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
-
Tamil Nadu Thanjavur: पीएम मोदी ने तंजावुर हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।
-
H3N8 Bird Flu: चीन के हेनान प्रांत में मिला पहला H3N8 बर्ड फ्लू केस
चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के H3N8 (H3N8 Bird Flu) स्ट्रेन से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने एक बयान में इस मामले की पुष्टि की है।
-
Covid-19 Review Meeting: पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत
पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
-
Covid-19 Case In India: 24 घंटे में गई 32 लोगों की जान
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,252 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,30,65,496
सक्रिय मामले: 16,279
कुल रिकवरी: 4,25,25,563
कुल मौतें: 5,23,654
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,19,40,971, -
Tamil Nadu Thanjavur: तंजावुर हादसे के पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा
तंजावुर हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया है। सीएम स्टालिन ने मृतक के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
-
TRS Party Foundation Day: तेलंगाना में लगाए गए TRS के पोस्टर
टीआरएस की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य भर में टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पोस्टर लगाए गए हैं।
-
TRS Party Foundation Day: टीआरएस एमएलसी के कविता का बयान
टीआरएस पार्टी स्थापना दिवस पर टीआरएस एमएलसी के कविता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज TRS पार्टी का 21वां स्थापना दिवस है, इसकी स्थापना जिस हालात में हुई थी, उस समय में तेलंगाना में अलग-अलग कोशिशें फेल हो चुकी थी जिससे राज्य में निराशा का माहौल था। लेकिन जब केसीआर साहब ने पार्टी की स्थापना की तब उन्होंने विश्वास जताया कि हमें संविधान के दायरे में जन-आंदोलन करना है और आज राजनीतिक गठबंधन की व्यवस्था जो चलती है उसका फायदा उठाकर ही तेलंगाना राज्य का गठन हो सकता है। हमने दोनों मामलों में काम किया था।
-
72वें और 73वें बैच के सहायक कमांडेंट हुए पास
भारतीय तटरक्षक प्रशिक्षण केंद्र (CGTC)) कोच्चि से 72वें और 73वें बैच के सहायक कमांडेंट मंगलवार को पास आउट हो गए हैं। पासिंग आउट परेड की समीक्षा तटरक्षक क्षेत्र (अंडमान और निकोबार) के कमांडर महानिरीक्षक दिनेश राजापुत्रन ने की।
-
Covid-19 Case In Mizoram: मिजोरम में मिले 164 नए केस
मिजोरम में COVID-19 के 164 नए मामले सामने आए और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।
कुल मामले: 2,27,152
सक्रिय मामले: 759
कुल डिस्चार्ज: 2,25,697
कुल मौतें: 696 -
डाउन सिंड्रोम से पीड़ित ने पिता संग की कालापत्थर चोटी की चढ़ाई
मध्य प्रदेश के इंदौर के डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक 7 वर्षीय लड़के ने अपने पिता के साथ कालापत्थर चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। उसके पिता ने कहा हमारी यात्रा 13 अप्रैल को शुरू हुई और 23 अप्रैल को समाप्त हुई। हमें माउंट एवरेस्ट का अच्छा दृश्य मिला।
-
Kirit Somaiya Attack Case: भाजपा नेता किरीट सोमैया का बयान
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक पुलिस अधिकारी को मेरी एफआईआर दर्ज नहीं करने का आदेश दिया। वह डेढ़ महीने बाद शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं। हम जल्द ही राज्यपाल के पास जाएंगे और जरूरत पड़ी तो इस मामले पर चर्चा के लिए उच्च न्यायालय भी जाएंगे।
-
Delhi Bhalswa Landfill Site: आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग को दमकल की टीम बुझाने में जुटी हुई। मौके पर मौजूद दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
-
ire In Scrap Yard: चिराग दिल्ली के स्क्रैप यार्ड में लगी आग
चिराग दिल्ली के पास स्वामी नगर डिस्ट्रिक्ट पार्क में SDMC स्क्रैप यार्ड में आग लग गई। घटनास्थल पर 12 फायर टेंडर मौजूद हैं।
-
Tamil Nadu Thanjavur: तंजावुर हादसे पर पुलिस महानिरीक्षक का बयान
तमिलनाडु के तंजावुर हादसे पर पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन का बयान आया है। उन्होंने बताया कि तंजावुर जिले में एक मंदिर की कार (रथ उत्सव की) एक जीवित तार के संपर्क में आने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Tamil Nadu Thanjavur: रथ यात्रा हादसे में 11 लोगों की मौत
तमिलनाडु के तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।