News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली बंगाल राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News : अमित शाह ने की बीएसएफ की तारीफ, कहा-जवान 24 घंटे काम कर देश को बना रहे सुरक्षित


नई दिल्ली, देश में 12 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों को अब कोरोना वैक्सीन आसानी से उपलब्ध होगी। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी के लिए उपलब्ध है। पूनावाला ने ट्वीट किया कि आप में से बहुतों ने पूछा है कि क्या कोवोवैक्स वयस्कों के लिए उपलब्ध है। इसका उत्तर हां है, यह 12 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।” पूनावाला का यह बयान एक दिन बाद आया है जब पूनावाला ने ट्विटर पर घोषणा की कि कोवोवैक्स अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है।

  • Bulldozer run against encroachment in UP again: यूपी में फिर अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर

     

    यूपी के लखनऊ के अमीनाबाद में आज फिर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया है। एक परिसर के अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है। इसका निर्माण नगर निगम की जमीन पर 4000 वर्ग फुट के क्षेत्र में किया जा रहा था।

  • Amit Shah appreciated the work of BSF jawans : अमित शाह ने BSF जवानों के कार्य को सराहा

     

    बंगाल दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीएसएफ की खूब तारीफ की है। शाह ने कहा कि बंगाल की सीमा हो, पंजाब की सीमा हो या गुजरात की सीमा हो जो बाड़ लगाई गई है वो बाड़ सीमा की सुरक्षा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा केवल BSF का जवान ही कर सकता है।

  • Over 100 arrested in Jodhpur violence: जोधपुर हिंसा में 100 से अधिक गिरफ्तार

     

    राजस्थान के जोधपुर हिंसा के सिलसिले में लगभग 14 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 3 मामले पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं और बाकी मामले ऐसे व्यक्तियों द्वारा दर्ज किए गए हैं जिनके वाहनों या चीजों में तोड़फोड़ की गई थी। जोधपुर के एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौर के अनुसार हिंसा और अन्य अपराधों के चलते 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • Protest against central government : रेलवे परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

     

    तमिलनाडु में आज थानथाई पेरियार द्रविड़ कड़गम (टीपीडीके) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तमिलनाडु की जगह उत्तर भारत में दक्षिणी रेलवे परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

  • Karnal police shared information about terrorists: आतंकियों को लेकर साझा की गई जानकारी

     

    करनाल में गिरफ्तार किए गए आतंकियों को लेकर पुलिस ने अहम जानकारी साझा की है। एसपी ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया इनपुट के अनुसार 4 आतंकी संदिग्धों में से 3 फिरोजपुर से और 1 लुधियाना से थे जिन्हें बस्तर टोल प्लाजा के पास हिरासत में लिया गया। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं।

  • Hanskhali Rape-murder case: हंसखाली दुष्कर्म-हत्या कांड में कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर

     

    हंसखाली दुष्कर्म-हत्या कांड में आज पीड़ित पक्ष के वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। वकील अनिंद्य सुंदर दास ने पीड़िता के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। याचिकाकर्ता ने मुख्य न्यायाधीश की पीठ से शीघ्र सुनवाई की भी अपील की।

     


  • Four suspected terrorists arrested from Karnal: करनाल से चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

     

    हरियाणा के करनाल से चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए आतंकियों से विस्फोटक बरामद किया गया है।


  • Ashok gehlot demands for inquiry committee: देशभर के हिंसा मामलों को लेकर जांच कमेटी बनाने की मांग

     

    राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह से देशभर में हाल ही में हुए हिंसा मामलों को लेकर एक जांच कमेटी बनाने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने रामनवमी के जुलूस पर पुष्पवर्षा की, इसी के साथ 7 राज्यों में दंगे हुए और बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। सभी 7 राज्यों में करौली की तरह एक समान पद्धति का उपयोग किया गया था जिसकी जांच होनी चाहिए।

     

    Order issued for release of Rana couple: राणा दंपत्ति की रिहाई का आदेश जारी

     

    मातोश्री-हनुमान चालीसा मामले में आज मुंबई की बोरीवली कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। राणा दंपत्ति को इसके लिए 50000 रुपए की जमानत राशि देनी होगी।

     


  • CM Yogi inaugurated Bhagirathi Guesthouse : सीएम योगी ने किया भागीरथी गेस्टहाउस का उद्घाटन

     

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ आज हरिद्वार में पर्यटकों के लिए भागीरथी गेस्टहाउस का उद्घाटन किया। यूपी सरकार ने 100 कमरों वाले 43.27 करोड़ रुपये के इस गेस्टहाउस को बनवाया है।

     


  • प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में एक्टिव होने के दिए संकेत

     

    प्रशांत किशोर ने आज बिहार की राजनीति में खुद के एक्टिव होने के संकेत दिए हैं। प्रशांत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य बिहार ही है। प्रशांत ने कहा कि बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच की जरूरत है।

     


  • Amit Shah flagged off boat ambulance: अमित शाह ने नाव एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

     

    दो दिवसीय बंगाल यात्रा पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सतलुज में एक तैरती सीमा चौकी (बीओपी) पर एक नाव एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया।


  • Sedition law should not be stuck: देशद्रोह कानून हटाया नहीं जाना चाहिए

    Sedition law should not be stuck: देशद्रोह कानून हटाया नहीं जाना चाहिए

     

    अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से आज देशद्रोह कानून को लेकर सरकार की बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि इस कानून को हटाया नहीं जाना चाहिए लेकिन इस धारा पर दिशा-निर्देशों की जरूरत है। अटार्नी जनरल का कहना है कि इसके तहत क्या अनुमति है, क्या अस्वीकार्य है और क्या राजद्रोह के तहत आ सकता है, यह देखने की जरूरत है।

     


  • Sharad Pawar: भीमा कोरेगांव मामले में सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे शरद पवार

     

    महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले में न्यायिक जांच आयोग के सामने पेश होने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार आज मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे हैं।

     


  • Amit Shah arrives at Kolkata airport: अमित शाह बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। शाह बीओपी हरिदासपुर में मैत्री संग्रहालय और प्रहरी सम्मेलन के शिलान्यास कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं।

     


  • Taliban stops giving driving licenses to women: काबुल में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस मिलना बंद

     

    अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने काबुल और अन्य प्रांतों में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रतिबंध ऐसे समय में आया है जब देश विनाशकारी मानवीय संकट से जूझ रहा है, जिसमें भोजन और अन्य आवश्यक आपूर्ति की भारी कमी है।

     

  • 1Ashok Gehlot attacked BJP: गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला

     

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज भाजपा पर जमकर हमला बोला है। गहलोत ने भाजपा पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। गहलोत ने यह भी कहा कि हमने तय कर रखा है कि किसी भी कीमत पर राजस्थान में हिंसा नहीं होने देंगे।

     


  • Corona cases increases in india: कोरोना मामलों में हुआ इजाफा

     

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 3,275 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3,010 लोग ठीक हुए और 55 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर कोरोना मामलों के बढ़ने के चलते एक्टिव केस भी बढ़कर 19,719 हो गए हैं।

     

     


  • Clashes in Delhi’s Welcome area, 3 arrested: दिल्ली के वेलकम इलाके में झड़प, 3 गिरफ्तार

     

    दिल्ली में वेलकम इलाके के फोटो चौक पर दो गुटों में झगड़ा होने की बात सामने आई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पार्क में खेलते समय बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मामला बढ़ा। मामले में दंगे की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

     


  • Attack on two people in Bhilwara भीलवाड़ा में दो लोगों पर हमला

     

    राजस्थान में एक बार फिर से हिंसा की सामने आई है। भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में बीती रात दो लोगों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। उनकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

     


  • Weather Changes in Patna: पटना में बारिश के बाद मौसम ने ली करवट

     

    पटना में बारिश के बाद से मौसम ने करवट ले ली है। गर्मी कम होने के कारण मौसम सुहाना हो गया है। लोगों ने बारिश में कल खूब मजे भी लिए।

     

    In Dehradun’s school 7 children found corona positive: देहरादून के एक स्कूल में 7 बच्चों को कोरोना

     

    देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में 7 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट डा आर. राजेश कुमार के अनुसार कोरोना के मामले पाए जाने के बाद इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

     


  • Case of forced prostitution of Bangladeshi girl: बांग्लादेशी लड़की से जबरदस्ती कराई गई वेश्यावृत्ति

     

    आंध्र प्रदेश में एक बांग्लादेशी लड़की से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति कराने का मामला सामने आया है।पुलिस के अनुसार सीपी के व्हाट्सएप नंबर पर एक अपहृत लड़की को बंदी बनाकर रखने की शिकायत मिलने पर उसे छुड़ाया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता को 24 अप्रैल को अन्य महिलाओं के साथ अवैध रूप से भारत लाया गया था।

     


  • Curfew imposed in Jodhpur till May 6 जोधपुर में 6 मई तक लगा कर्फ्यू

     

    राजस्थान के जोधपुर शहर में 3 मई को दो समूहों के बीच झड़प के बाद जिला प्रशासन द्वारा 6 मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

     


  • Suspicious tunnel found in Samba area of jammu सांबा इलाके में मिली संदिग्ध सुरंग

     

    जम्मू के सांबा इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग पाई गई है। सुरंग मिलने के बाद से वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

     


  • Mango traders returned to normalcy in Vijayawada विजयवाड़ा में आम कोरोबारियों के आए अच्छे दिन

     

    आंध्र प्रदेश में इस बार आम का कारोबार अच्छा हो रहा है। वहां के विजयवाड़ा में पिछले 2 वर्षों में कोविड के कारण प्रभावित आम व्यापारियों की स्थिति अब सामान्य हुई है। एक स्थानीय व्यापारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में आम की मांग में 60% की बढ़ोतरी हुई है।

     


  • Amit Shah on two day visit to West Bengal: अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। गृह मंत्री यहां सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर में रुकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, वह छह आधुनिक फ्लोटिंग बार्डर आउट-पोस्ट और सुंदरबन जल में तैनात एक नाव एम्बुलेंस का उद्घाटन करेंगे।

  • नागालैंड में 3 करोड़ की हेरोइन बरामद

     

    नागालैंड की कोहिमा थाना पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से करीब 615 ग्राम वजन की 49 पैकेट संदिग्ध हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

  • 12 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को आसानी से मिलेगी कोरोना वैक्सीन

     

    पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के अनुसार कोवोवैक्स अब 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी के लिए उपलब्ध है। पूनावाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।