News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब बिहार महाराष्ट्र राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News : उस्मानिया विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार एनएसयूआइ नेताओं से मिलने पहुंचे राहुल गांधी


जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में कुछ दिन पहले हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो चले हैं। वहीं प्रशासन द्वारा 6 मई तक लगाया गया कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है। सीपी नवज्योति गोगोई के अनुसार जनरल स्टोर, किराना और 7 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम लोगों से जिला और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं ताकि कोई जिले का माहोल खराब न कर सके।

Breaking News in Hindi Today;

  • Rahul in telangana: विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार एनएसयूआइ नेताओं से मिलने पहुंचे राहुल

     

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैदराबाद के चंचलगुडा जेल में एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बालमूर और एनएसयूआइ के 18 अन्य नेताओं से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि वेंकट और अन्य को उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

  • तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले की मंगलवार को होगी सुनवाई

     

    तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले में पंजाब सरकार द्वारा कल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से एएसजी सत्य पाल जैन ने कहा कि आज उस मामले को मंगलवार 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यह एक अलग बेंच का मामला था।