News TOP STORIES आगरा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड कानपुर नयी दिल्ली पंजाब पटना प्रयागराज बंगाल बिजनेस बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मचाया सड़कों पर कोहराम


नई दिल्ली, पार्टी विधायकों पर कल कथित पुलिस अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई की योजना पर चर्चा करने के लिए पार्टी मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिवों, प्रभारी, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है। ‘ कांग्रेस नेताओं और आगे की कार्रवाई पर, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल को सूचित किया। बैठक में मौजूद लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 दिन में हलफनामा दाखिल करने को कहा, अगले हफ्ते तक टली सुनवाई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा करने वाले हैं। सिंह केंद्र शासित प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे जहां वह सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। शुक्रवार को वह जम्मू में महाराजा गुलाब सिंह की 200वीं जयंती के ‘राज्याभिषेक’ में शामिल होंगे। गुलाब सिंह टोपा राजपूत रियासत के पहले महाराजा थे और उन्होंने जम्मू और कश्मीर में डोगरा वंश की स्थापना की थी।

  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी प्रदर्शन जारी

     

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर प्रदर्शन किया।

  • तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

     

  •  

    चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया गया वाटर कैनन का इस्तेमाल

     

    चंडीगढ़ में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

  • केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया गया पानी की बौछारें

     

    केरल में भी नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ, ईडी जांच को लेकर तिरुवनंतपुरम में विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

  • तमिलनाडु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

    तमिलनाडु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

     

    तमिलनाडु में नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर चेन्नई में विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

  • हमारे नेताओं को अस्पतालों में जाना पड़ा- मल्लिकार्जुन खड़गे

    हमारे नेताओं को अस्पतालों में जाना पड़ा- मल्लिकार्जुन खड़गे

     

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस नेताओं को अवैध रूप से रखा गया था। कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। हमारे नेताओं को अस्पतालों में जाना पड़ा, कुछ की पसलियां टूट गई हैं। हम उपराष्ट्रपति-राज्यसभा सभापति के पास अपील करने आए, हमारी रक्षा करना उनका कर्तव्य।

  • कर्नाटक में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के दौरान लिया गया हिरासत में

     

    कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार, सीएलपी नेता सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को ईडी के खिलाफ बेंगलुरु में उनके विरोध प्रदर्शन और राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया।

  • इंदिरा गांधी के पोते को लाठियों से नहीं डरा सकते- राज्य मंत्री पी खाचरियावास

    इंदिरा गांधी के पोते को लाठियों से नहीं डरा सकते- राज्य मंत्री पी खाचरियावास

     

    राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य मंत्री पी खाचरियावास ने कहा – वे राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहते हैं…इंदिरा गांधी के पोते को लाठियों से नहीं डरा सकते…भाजपा खत्म करने की वजह कांग्रेस होगी।

  • कर्नाटक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

     

    बेंगलुरु के कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने पर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी कार्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला गया है।

  • सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई के मामले में यूपी सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए कहा

     

    उत्‍तर प्रदेश में ह‍िंसा के आरोप‍ितों पर बुलडोजर की कार्रवाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जमीयत-उलमा-ए-हिंद और अन्य की याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। जिसमें यूपी के अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई है कि राज्य में संपत्तियों का कोई और विध्वंस उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना नहीं किया जाए। यूपी सरकार से 3 दिन में हलफनामा दाखिल करने को कहा। इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

  • उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना नहीं चलेगा बुलडोजर – सुप्रीम कोर्ट

     

    सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत-उलेमा-ए-हिंद द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई शुरू की। इस याचिका में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राज्य में किसी की भी संपत्ति को बिना किसी उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना नहीं ढहाया जाएगा।

  •  

    जम्मू-कश्मीर के श्रीगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

    कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

     

    बेंगलुरु के कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। भाजपा के खिलाफ ज्ञापन और शिकायत पत्र देने के लिए पार्टी ने कार्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला।

  • मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सात लोगों की मौत

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सात लोगों की मौत

     

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बारात में ले जा रहे वाहन के खाई में गिरने से एक बच्चे समेत सात लोगों की जलकर मौत।

  • बंगाल में ममता बनर्जी पूरी तरह से फेल -दिलीप घोष

    बंगाल में ममता बनर्जी पूरी तरह से फेल -दिलीप घोष

     

    BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा – बंगाल में ममता बनर्जी पूरी तरह से फेल हैं। शासन-प्रशासन असंतुलित है। देशभर में हुई हिंसा 1 दिन में नियंत्रित हो गई लेकिन बंगाल में वो 5 दिन तक हुई। यहां आगजनी, मर्डर हो रहा है, हमारा कार्यालय जलाया जा रहा है लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं।

     

  • बिहार के कई जिलों में ‘अग्निपथ’ स्कीम पर विरोध प्रदर्शन

    बिहार के कई जिलों में 'अग्निपथ' स्कीम पर विरोध प्रदर्शन

     

    बिहार के जहानाबाद में कई युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित हुए #AgnipathRecruitmentScheme को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,213 नए मामले

     

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए हैं, 7624 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।