Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Sri Lanka Crisis: एक दिन पहले बने श्रीलंका फाइनेंस मिनिस्‍टर ने दिया इस्‍तीफा,


कोलंबो  श्रीलंका के हालात हर रोज खराब हो रहे हैं। केबिनेट रविवार को ही इस्‍तीफा दे चुकी है और सोमवार को राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने जिन चार नए मंत्रियों की नियुक्ति की थी उनमें से एक वित्‍त मंत्री अली सबरी ने नियुक्ति के एक दिन बाद ही इस्‍तीफा भी दे दिया है। इस बीच राष्‍ट्रपति ने ये भी कहा है कि वो अपने पद से इस्‍तीफा नहीं देंगे लेकिन यदि किसी के पास बहुमत का आंकड़ा है तो वो उसको सत्‍ता सौंपने को तैयार हैं। इस बीच श्रीलंका में लगातार संकट गहराता जा रहा है। महंगाई लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से देश की आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है।

देश में जारी है धरना प्रदर्शन

देश में धरना प्रदर्शन का भी सिलसिला लगातार जारी है। श्रीलंका के इन हालातों के पीछे दरअसल सरकार के कुप्रबंधन का ही नतीजा है। श्रीलंका को विश्‍व के कई देश महंगाई बढ़ने की चेतावनी दे चुके हैं। यूरोप से लेकर एशिया तक दी गई इस चेतावनी में कहा गया है कि श्रीलंका की स्थिति बेहद खराब होने वाली है और यहां पर जीवन यापन मुश्किल होने वाला है।