News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पटना बंगाल बिहार रांची राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News Today : आम आदमी पार्टी नेता संजीव अरोड़ा, राघव चड्ढा और अशोक कुमार मित्तल ने ली राज्य सभा सांसद की शपथ


नई दिल्ली, । दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अगरतला में पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता सुदीप राय बर्मन के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पर हमला होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार उनपर कई दर्जन लोगों ने लाठी और नुकीले हथियार से हमला किया है। मंत्री ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, “तेज हथियारों से लैस बदमाशों ने मेरे ड्राइवर पर हमला किया, बाइक पर सवार करीब 50 लोगों ने उस पर हमला किया। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गए।

  • अस्पताल से समाने आई मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर

     

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन दा को फिल्म में अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाना जाता है। इसी बीच उनकी एक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल स्थित बैड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं।

  • पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे को क्षमादान पर केंद्र को दो सप्ताह में लेना होगा फैसला

     

    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में मौत की सजा पाने वाले बलवंत सिंह राजोआना को क्षमादान देने पर दो सप्ताह के भीतर फैसला लेने का निर्देश दिया।

  • कलकत्ता हाई कोर्ट ने मटिया में स्ट्रीट लाइट लगाने का दिया निर्देश

     

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने मटिया दुष्कर्म केस की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को मटिया में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इसी के साथ राज्य से उन क्षेत्रों पर एक रिपोर्ट मांगी जहां स्ट्रीट लाइट की स्थापना की आवश्यकता है।

  • आम आदमी पार्टी नेताओं ने राज्य सभा सांसद की शपथ ली

     

    आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा, संजीव अरोड़ा और अशोक कुमार मित्तल ने आज राज्य सभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद भवन में अपने कक्ष में तीन नवनिर्वाचित सदस्यों शपथ दिलाई।

  • बोहरा समुदाय के लोगों ने मनाई ईद-उल-फितर

    बोहरा समुदाय के लोगों ने मनाई ईद-उल-फितर

     

    महाराष्ट्र के दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों ने मुंबई में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया। इस दौरान वह बाजार में खरीदारी करते देखे गए।

  • केरल का दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल

     

    आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 मई को केरल का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने केरल की ट्वेंटी 20 पार्टी के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

  • चार धाम यात्रा मार्ग पर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा को हरी झंडी

     

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में चार धाम यात्रा मार्ग पर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसमें डॉक्टर की टीम और एंबुलेंस रवाना की गई है जो लोगों को सुविधा प्रदान करेंगी।

  •  

    मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना को लेकर टीम-9 के साथ की बैठक

     

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • आज राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे राघव चड्ढा

     

    राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने से पहले आज आप नेता राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि आज से मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है।

     


  • सांसद नवनीत राणा और उनके पति की जमानत पर आज फैसला

     

    हनुमान चालीसा विवाद के बाद न्यायिक हिरासत में ली गई सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की जमानत याचिका पर आज मुंबई सत्र न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा। मुंबई पुलिस ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के लिए दोनों को गिरफ्तार किया था।

    नवाब मलिक की मेडिकल जमानत अर्जी का विरोध करेगा ईडी

     

    प्रवर्तन निदेशालय के वकील सुनील गोंजाल्विस ने विशेष पीएमएलए कोर्ट को बताया है कि ईडी एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की मेडिकल जमानत अर्जी का विरोध करेगा। आवेदन का औपचारिक जवाब आज दोपहर तक दाखिल किया जाएगा।

  •  

    झारखंड के चाईबासा में पांच किलोग्राम के तीन आइइडी बरामद

     

    झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान चाईबासा में पांच किलोग्राम वजन के तीन आइइडी बरामद हुए। चाईबासा पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में लगाए गए आइइडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया है।

  • पीएम का जोरदार स्वागत

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी आज जर्मन चांसलर ओलाफ स्काल्ज से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे।

  • अब अयोध्या में रैली करेंगे राज ठाकरे

     

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शहर में चलो अयोध्या का पोस्टर लगाया है। जिसमें लोगों से जून के महीने में राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास ये पोस्टर लगाए गए हैं।

  • उत्तराखंड में पाठ्यक्रम में शामिल होंगे वेद, गीता और रामायण

     

    उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उनकी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इस सत्र से लागू करने जा रही है। उत्तराखंड इसे लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राज्य अपने पाठ्यक्रम का 30-40 फीसद हिस्सा खुद तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने राज्य में वेद, गीता, रामायण के इतिहास को भी पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे।

  • बर्लिन पहुंच पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात करेंगे। पीएम यहां छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। 

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया

     

    छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी नौकरी करने वालों को तोहफा दिया है। सरकार ने एक मई से लागू सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है।

  • कोरोना मामलों में आज फिर गिरावट, एक्टिव केस बढ़े

     

    भारत में कोरोना मामलों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 3,157 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कोरोना के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब कोरोना के एक्टिव मामले 19,500 हो गए हैं।


  • गौतमबुद्धनगर में 31 मई तक धारा 144 लागू

     

    उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के चलते प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। प्रशासन ने अब वहां 31 मई तक धारा 144 लागू करने का फैसला किया है। पिछले 24 घंटों में यहां 117 कोरोना के नए मामले मिले थे।


  • पूर्व राज्य मंत्री सुदीप राय बर्मन के ड्राइवर और पीएसओ पर हमला

     

    अगरतला में पूर्व राज्य मंत्री सुदीप राय बर्मन के ड्राइवर और पीएसओ पर हमला हुआ हैं। मंत्री के अनुसार तेज हथियारों से लैस बदमाशों ने उनके ड्राइवर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार करीब 50 लोगों ने उन दोनों पर हमला किया।