News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय लखनऊ

Breaking News Today : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री से मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर शिवगिरि तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने 44 अरब डालर में डील डन कर ट्विटर इंक को खरीद लिया है। कंपनी बोर्ड ने एलन मस्क के 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश को मंजूरी दे दी है। साथ ही AIIMS के नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के खिलाफ अस्पताल के नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ आज से अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर जाने वाले हैं। नर्सेज यूनियन ने हरीश काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है।

  • Punjab Congress: सुनील जाखड़ ने दी कांग्रेस पार्टी को शुभकामनाएं

     

    हरियाणा के पंचकुला में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को शुभकामनाएं देता हूं।

  • Punjab Congress: अनुशासन समिति ने सुनील जाखड़ को निलंबित करने की सिफारिश की

     

    कांग्रेस अनुशासन समिति ने पार्टी के पूर्व पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ को पार्टी से दो वर्ष के लिए निलंबित करने की सिफारिश की है। अनुशासन समिति ने यह सिफारिश सोनिया गांधी को भेजी है।

    किरीट सोमैया ने की मुंबई पुलिस कमिश्नर पर कार्रवाई की मांग

     

    भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उद्धाव ठाकरे जी के कहने पर मेरी FIR दर्ज करने से मना कर दिया। जो FIR रिलीज की गई है उसमें मेरा हस्ताक्षर नहीं है, इसलिए वो FIR लीगल नहीं है ये खार पुलिस स्टेशन ने कबुल किया। मेरी मांग है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

  • भारत सरकार ने 16 यूट्यूब चैनल को बंद किया

     

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी की पक्षधर है। लेकिन देश को तोड़ने, भ्रमित करने और झूठी खबरें फैलाने का किसी को भी अधिकार नहीं है, भारत सरकार ने एक बार फिर से 16 ऐसे युट्युब चैनल को बंद किया है। इससे समाज में नकारात्मकता फैलाई गई।

  • लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

     

    विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एस्सेलबोर्न से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हमारे द्विपक्षीय सहयोग, विशेष रूप से वित्त और स्वास्थ्य में प्रगति को मान्यता दी। साथ ही यूक्रेन संघर्ष के प्रभावों पर चर्चा की गई।

  • Dausa Case: अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर निशाना साधा

     

    दौसा दुष्कर्म मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर दिन शर्मनाक घटनाएं घटती हैं, बेटियों-बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है, कुएं में फेंक दिया जाता है। महीनों तक अपराधी को पकड़ा नहीं जाता है। क्या सोनिया जी व प्रियंका जी लंबी छुट्टी पर चली गईं हैं?जैसे राहुल जी गए हैं।

  • Corona Vaccine for Children: स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

    Corona Vaccine for Children: स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

     

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में बच्चों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत होगी। देश में 6 से 12 आयुवर्ग के लिए Covaxin, 5 से 12 आयुवर्ग के लिए Corbevax, 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ZyCoV-D की 2 डोज को आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग की मंजूरी दी है।

  • Hijab Row: हिजाब विवाद पर जल्द होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

     

    कर्नाटक के बहुचर्चित हिजाब विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो दो दिन बाद इस मामले की सुनवाई पर विचार करेगा। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा कि वे अगले दो दिनों में इस मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट करेंगे।

  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना

     

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में कालीमठ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • भाजपा सांसद को दिल्ली पुलिस ने किया तलब

     

    भाजपा सांसद और युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है। पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर तोड़फोड़ के मामले में सांसद तेजस्वी सूर्या को पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, वह बहुत ही जल्द जांच में शामिल होंगे।

  • Corona Vaccine for Children: 6-12 साल के बच्चों को जल्द लगेगी कोवैक्सीन

     

    देश में 6 से 12 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ( DCGI) ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की डोज बच्चों को दी जाएगी। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।

  • AICC Disciplinary Committee: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर का बयान

     

    कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बताया कि AICC अनुशासन समिति ने मेघालय, पंजाब और केरल से प्राप्त शिकायतों पर चर्चा की है। समिति ने सर्वसम्मत निर्णय लिया है जिसे अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी अध्यक्ष के पास भेजा गया है।

  • सीएम स्टालिन ने किया परिवार को मदद का ऐलान

     

    चेन्नई पुलिस की हिरासत में हुई युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने विधानसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि विग्नेश के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मामला सीबी-सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

  • खार पुलिस स्टेशन पहुंचे भाजपा नेता किरीट सोमैया

     

    भाजपा नेता किरीट सोमैया FIR दर्ज कराने खार थाने पहुंचे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मुंबई पुलिस ने मेरे खिलाफ 23 अप्रैल को मारपीट की एक फर्जी प्राथमिकी प्रसारित की है।

  • : महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का बयान

     

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैंने बार-बार स्पष्ट किया है जब से मौजूदा सरकार महाराष्ट्र में आई है तब से विपक्ष खुश नहीं है और वे कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी हालत में मौजूदा सरकार असंगठित करें। महाराष्ट्र की पुलिस को जो अधिकार प्राप्त है वे उस हिसाब से काम कर रही है। मुंबई पुलिस शानदार काम के लिए ही जानी जाती है और आगे भी जानी जाएगी। महाराष्ट्र को अशांत करने की कोशिश हो रही है जो हम सफल नहीं होने देंगे।

  • हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की प्रेस कांफ्रेंस

     

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल प्रदेश के सारे मुद्दे रखें। उस दौरान हमने सारे मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयत्न किया उसमें हमें काफी सफलता मिली है। सीएम ने आगे कहा कि हाटी समुदाय 1967 के बाद लगातार जनजातीय दर्जे की मांग कर रही है, उस दर्जे को वहां की समुदाय को दिया जाएगा। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में इस विषय पर जो हमारा लक्ष्य है, उसे हासिल किया जाएगा।

  • सूत्रों का दावा- MHA ने मांगी महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट

     

    सूत्रों की मानें तो MHA ने महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और खार थाने में अमानवीय व्यवहार के आरोपों के बारे में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। लोकसभा विशेषाधिकार और आचार समिति ने MHA से पहले एक रिपोर्ट मांगने को कहा था।

  • दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच हुए हस्ताक्षर

     

    दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नालेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारों ने नालेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है, जब किसी राज्य की सरकारें एक दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं।

  • Cabinet Meeting: सीएम योगी ने की कैबिनेट बैठक

     

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कैबिनेट बैठक की।

     

  • Russia Ukraine Conflict: विदेश मंत्री डा एस जयशंकर का बयान

     

    रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख पर बोलते हुए विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने कहा कि जब एशिया में नियम-आधारित व्यवस्था को चुनौती दी जा रही थी, तो हमें यूरोप से सलाह मिली-अधिक व्यापार करो। कम से कम हम आपको वह सलाह नहीं दे रहे हैं, हमें कूटनीति व संवाद पर लौटने का रास्ता खोजना चाहिए।

     


  • Maharashtra Hanuman Chalisa: वकील रिजवान मर्चेंट ने दी जानकारी

     

    नवनीत राणा और रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया कि कोर्ट के ऊपर काफी वर्क लोड है, इसलिए हमने 29 अप्रैल के लिए जमानत अर्जी का जवाब स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अदालत आगे की सुनवाई का फैसला करेगी।

  • COVID-19 Case In IIT Madras: IIT मद्रास में फिर मिले 31 केस

     

    IIT मद्रास में COVID-19 के आज 31 और पोजिटिव मामले सामने आए है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब कुल पोजिटिव केस की संख्या 111 हैं।

  • CM Yogi Meeting Team-9: सीएम योगी ने की मीटिंग

     

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।

  • Hanuman Chalisa:29 अप्रैल को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

     

    मुंबई सेशन कोर्ट नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

  • ABG Shipyard Bank Loan Case: प्रवर्तन निदेशालय ने कई जगह मारे छापे

     

    ED अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने ABG शिपयार्ड बैंक लोन धोखाधड़ी मनी लान्ड्रिंग मामले में मुंबई, पुणे और सूरत में 24 स्थानों पर छापे मारे हैं। प्रमोटर ऋषि कमलेश अग्रवाल के कार्यालयों और आवासों पर भी छापेमारी चल रही है।

  • साबरकांठा में चलाया गया अतिक्रमण अभियान

     

    गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पटेल ने कहा नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया है। इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

  • 25 साल बाद देश अपनी आज़ादी के 100 साल मनाएगा- पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज से 25 साल बाद देश अपनी आज़ादी के 100 साल मनाएगा, और दस साल बाद हम तीर्थदानम् के 100 सालों की यात्रा भी उत्सव मनाएंगे। इन सौ सालों की यात्रा में हमारी उपलब्धियां वैश्विक होनी चाहिए, और इसके लिए हमारा विज़न भी वैश्विक होना चाहिए।

  • Sivagiri Pilgrimage Anniversary: कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थदानम् की 90 सालों की यात्रा और ब्रह्म विद्यालयम् की गोल्डेन जुबली ये केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है। ये भारत के उस विचार की भी अमर यात्रा है, जो अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग माध्यमों के जरिए आगे बढ़ता रहता है। वाराणसी में शिव की नगरी हो या वरकला में शिवगिरी, भारत की ऊर्जा का हर केंद्र हम सभी भारतीयों के जीवन में विशेष स्थान रखता है। ये स्थान केवल तीर्थ भर नहीं हैं, ये आस्था के केंद्र भर नहीं हैं, ये ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना के जाग्रत प्रतिष्ठान हैं।

  • Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका

     

    सुप्रीम कोर्ट ने रामनवमी-हनुमान जयंती समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए एक पूर्व सीजेआई की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है। SC ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उस राहत के लिए मत पूछो जो इस अदालत द्वारा नहीं दी जा सकती।


  • Sivagiri Pilgrimage Anniversary: पीएम मोदी ने लान्च किया संयुक्त समारोहों का लोगो

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शिवगिरि तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने साल भर चलने वाले संयुक्त समारोहों का लोगो भी लान्च किया।

  • विशेष प्रतिनिधि टोनी एबाट से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

     

    पूर्व पीएम और वर्तमान के आस्ट्रेलियाई पीएम के विशेष प्रतिनिधि टोनी एबाट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनसे मिलकर खुशी हुई। #IndAusECTA की सफलता के बाद द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार और रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई है।

  • Gurugram Fire: हरियाणा के मानेसर में लगी आग पर पाया काबू

     

    हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर के सेक्टर-6 के पास देर रात कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई। फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना बीती रात 10:21 बजे मिली थी। 25-30 एकड़ डंपिंग लैंड में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है।

  • CM Yogi In Janata Darbar: सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

     

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दरबार में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं भी सुनीं।

  • Golden Jubilee of Brahma Vidyalaya: पीएम मोदी ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर शिवगिरि तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

  • भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र का बयान

    भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र का बयान

     

    यूएनएससी की बैठक में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा कि रुकावट और बर्बरता के सभी कार्य जो पवित्र स्थानों की पवित्रता का उल्लंघन करते हैं, चाहे वह यरूशलेम में हो या कहीं और हो, इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। हम सभी पार्टी से उकसावे को रोकने की अपील करते हैं। हम शांति बहाल करने के सभी स्टेप का समर्थन करते हैं। हम इजरायल और वेस्ट बैंक में हुई हिंसा की घटनाओं के बारे में भी गंभीर रूप से चिंतित हैं, गाजा पर राकेट हमला और इजरायल द्वारा जवाबी हमले स्थिति की नाजुकता को प्रदर्शित करता है।

  • Jammu Kashmir Terrorist Arrested: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार

     

    जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बारामूला के पट्टन इलाके में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े दो आतंकियों को दो पिस्तौल गोला बारूद और दो चीनी ग्रेनेड के साथ पकड़ा है।

  • Loudspeaker Controversy: संजय राउत ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना

     

    शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा नहीं दाखिल हुआ है। कल मुंबई हाईकोर्ट ने भी इस बारे में अपना मत रखा है। हनुमान चालीसा आप जरूर पढ़िए अपने घर में और मंदिर में जाकर पढ़िए। दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे।

     

     

  • 10:24 AM, 2022-04-26T14:25:06

    Chardham Yatra 2022: सीएम धामी ने लिया पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा

     

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया।

     

  • UNSC Meeting: यूएनएससी की बैठक में बोले भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि

     

    यूएनएससी की बैठक में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान यरूशलेम के पवित्र स्थानों पर हुई घटनाओं से हम बहुत चिंतित हैं। यरूशलेम के पवित्र स्थानों की ऐतिहासिक यथास्थिति का सम्मान किया जाना चाहिए और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए।

     

  • योग उत्सव में की केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिरकत

     

    दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में योग उत्सव में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, उसकी तैयारी में सभी विभाग देशभर में जुड़कर योग दिवस के लिए जागरूकता फैलाने के लिए एक कार्यक्रम कर रहें। ये कार्यक्रम देश और विश्वभर में योग के प्रति नई भावना उजागर करेगा।

  • Luxembourg Foreign Minister: लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री का भारत दौरा

     

    लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एस्सेलबोर्न अपनी भारत यात्रा पर पहुंचे। इस मौके पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एस्सेलबोर्न का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ये दौरा हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करेगा।

  • Portugal Foreign Minister: भारत दौरे पर पहुंचे पुर्तगाल के विदेश मंत्री

     

    पुर्तगाल के विदेश मंत्री जोआओ क्राविन्हो भारत दौरे पर पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पुर्तगाल के विदेश मंत्री जोआओ क्राविन्हो का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। ये दौरा हमारे संबंधों का विस्तार करने का एक नया अवसर है।

  • Covid-19 Test In India: ICMR ने दी कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी

     

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

     

  • Corona Cases in India: देश में 24 घंटे मिले 2,483 नए केस

     

    भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,483 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
    कुल मामले: 4,30,62,569
    सक्रिय मामले: 15,636
    कुल रिकवरी: 4,25,23,311
    कुल मौतें: 5,23,622
    कुल वैक्सीनेशन: 1,87,95,76,423,

  • Lithuanian Foreign Minister: भारत दौरे पर लिथुआनियाई विदेश मंत्री

     

    लिथुआनियाई विदेश मंत्री गेब्रियलियस लैंड्सबर्गिस अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि हम बाल्टिक्स में एक महत्वपूर्ण भागीदार लिथुआनिया के साथ अपने संबंधों का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं।

  • Flamingo Birds: नवी मुंबई में दिखाई दिए फ्लेमिंगो पक्षी

     

    महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बड़ी संख्या में प्रवासी फ्लेमिंगो पक्षी दिखाई दिए।

     


  • Chardham Yatra: इस बार ऐतिहासिक होगी चारधाम यात्रा- सीएम पुष्कर

     

    चारधाम यात्रा की तैयारियों और निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए केदारनाथ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में वहां लगातार 3 चरणों का काम चल रहा है और आगे का काम भी चल रहा है वहां कोई रुकावट न हो उसके मैं वहां जा रहा हूं। चारधाम यात्रा के लिए तैयारी हम पूरी कर रहे हैं और हमारा अनुमान है कि इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होनी वाली है।

  • White House on Twitter Deal: एलन मस्क के ट्विटर डील पर व्हाइट हाउस ने जताई चिंता

     

    व्हाइट हाउस ने सोमवार को अरबपति एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद टिप्पणी की है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा हमारी चिंताएं नई नहीं हैं, राष्ट्रपति जो बाइडेन लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफार्म की ताकत के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्मों को जवाबदेह करने की आवश्यकता है।

  • Weather Update: अभी गर्मी से नहीं मिलेगी लोगों को राहत

     

    मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सो में अगले दो दिन हीट वेव चलने की आशंका है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में लू की स्थिति बरकरार रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा।


  • Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइल

     

    रूस ने ओचाकिव पर मिसाइल हमला किया है। साथ ही रूस ने कई राकेट लांचरों से मायकोलाइव पर भी गोले दागे हैं। क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने माइकोलाइव में नागरिक बुनियादी ढांचे को हिट करने के लिए स्‍मर्च राकेट लांचर का इस्तेमाल किया है। इस हमले में एक नागरिक घायल हो गया है।

  • Governor of Kerala: केरल के राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

     

    केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल और कन्नूर विश्वविद्यालयों से परीक्षाओं में हालिया गड़बड़ी पर रिपोर्ट मांगी है।

  • Corona Cases in China: शंघाई में कोरोना का कहर

     

    चीन के शंघाई में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में शंघाई में कोरोना संक्रमण से 52 लोगों की मौत हो गई है। नगर स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। इस दौरान शंघाई में कोरोना संक्रमण के 16,980 मामले सामने आए हैं। कुल मामलों में 1,661 मरीजों में लक्षण पाए गए हैं।


  • Tehri Garhwal Fire: टिहरी गढ़वाल में लगी आग

     

    उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र के जंगल में पिछले 3-4 दिनों से आग लगी हुई है।

     


  • Dhanoda Forest Fire: पिथौरागढ़ के धनौदा वन क्षेत्र में लगी आग

     

    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धनौदा वन क्षेत्र में बीती रात आग लग गई। पिथौरागढ़ के डीएम डा आशीष कुमार चौहान ने कहा कि डीएफओ और मेरे बीच चर्चा हुई, ऐसी घटनाओं का मुकाबला करने और कार्रवाई करने के लिए हमारे मास्टर कंट्रोल रूम को आपदा प्रबंधन कार्यालय के रूप में शुरू किया जाएगा।

  • Ukraine Russia War: यूक्रेन ने किया बड़ा दावा

     

    रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लगभग दो महीने हो गए हैं। इस बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। यूक्रेन के मुताबिक उन्होंने रूस के 10 हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर दिया है। यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इग्नाट ने कहा कि रूस ने तीन हवाई जहाज, तीन क्रूज मिसाइल और चार यूएवी खो दिए हैं।

  • Covid-19 Cases In Mizoram: मिजोरम में मिले 102 नए केस

     

    मिजोरम में COVID-19 के 102 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।
    कुल मामले: 2,26,988
    सक्रिय मामले: 697
    कुल डिस्चार्ज: 2,25,596
    कुल मौतें: 695

  • Gangara Hills Jungle Fire: उधमपुर के गंगारा हिल्स जंगल में लगी आग

     

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के गंगारा हिल्स जंगल में आग लग गई है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है। IFS जिला अधिकारी ने कहा इलाके में टीम की तैनात की गई है, इसे लेकर बैठक की गई है। 99 फीसदी आग को बुझाया जा चुका है, मौसम गर्म होने के कारण ये हुआ है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

     


  • Golden Jubilee Brahma Vidyalaya: पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शिवगिरि तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री साल भर चलने वाले संयुक्त समारोहों का लोगो भी लान्च करेंगे।

  • Nursing Staff Strike: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नर्सिंग स्टाफ

     

    AIIMS के नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के खिलाफ अस्पताल के नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ आज से अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर जाने वाले हैं। नर्सेज यूनियन ने हरीश काजला का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की है।