Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Budget 2023: राजनीतिक दल बजट सत्र का पहला भाग जल्दी करना चाहते हैं खत्म : प्रह्लाद जोशी


नई दिल्ली, । संसद का बजट सत्र मंगलवार को शुरू ही गया है। बजट सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। सरकार की तरफ से बैठक में कहा गया कि सदन में हर मुद्दे पर चर्चा होगी। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल बजट सत्र जल्दी खत्म करना चाहते हैं।

सत्र का पहला हाफ स्थगित करने का आग्रह

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि दलों के नेताओं ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी को बजट सत्र का पहला हाफ स्थगित करने का आग्रह किया है। यह मांग लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान की गई। मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष ने कहा है कि वह मांग पर विचार करेंगे।

बजट सत्र का पहला भाग

आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र 13 फरवरी को समाप्त होगा। हालांकि, 11-12 फरवरी को सप्ताहांत होने के कारण, सत्र के पहले भाग को 10 फरवरी को समाप्त करने की मांग की गई थी। सत्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्र 13 मार्च को फिर से शुरू होगा और 6 अप्रैल को समाप्त होगा।