Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE और CISCE की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने के लिए दायर जनहित याचिका


  1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की आईएससी (कक्षा 12) की इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के पूरे देश में फैली कोरोना महामारी के बीच आयोजन को रद्द किये जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका (पीआईएल) हाल ही में 14 मई 2021 को दायर की गयी थी। दोनो ही केंद्रीय बोर्डों की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द किये जाने मांग को लेकर दायर इस याचिका को, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनवाई के लिए जल्द ही सूचीबद्ध किया जा सकता है।

एडवोकेट ममता शर्मा द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गयी इस याचिका में मांग की गयी है कि कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के रिजल्ट ‘ऑब्जेक्टिव मेथोडोलॉजी’ के आधार पर निर्धारित समय-सीमा में घोषित किये जाएं। साथ ही, केंद्र सरकार, सीबीएसई और सीआईएससीई को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये जाने गुजारिश शीर्ष अदालत से पीआईएल के माध्यम से की गयी है। हालांकि, इस जनहित यचिका के सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया है।