Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE और CISCE टर्म 1 परीक्षाओं में ऑनलाइन ऑप्शन के विकल्प पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज


CBSE CISCE Term 1 Exam दोनो ही केंद्रीय बोर्ड के स्टूडेंट्स द्वारा दायर की गयी याचिका में टर्म 1 परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।

नई दिल्ली,: उच्चतम न्यायालय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म परीक्षाओं को लेकर दायर एक याचिका पर आज, 15 नवंबर 2021 को सुनवाई होनी है। दोनो ही केंद्रीय बोर्ड के स्टूडेंट्स द्वारा दायर की गयी याचिका में टर्म 1 परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के माइनर सब्जेक्ट की टर्म 1 परीक्षाएं कल, 16 नवंबर से और 10वीं की परीक्षाएं इससे अगले दिन यानि 17 नवंबर से ट्रेडिशनल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जानी हैं। इसी प्रकार, सीआईएससीई की टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन 22 नवंबर ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किया जाना है।

CBSE और CISCE टर्म 1 परीक्षाओं को लेकर सर्वोच्च न्यायालय दायर याचिका पर सुनवाई न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति सीटी रवि कुमार की खण्डपीठ द्वारा की जानी है। इस याचिका में कहा गया है कि ऑफलाइन मोड में परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों के इस आयु-समूह में कोविड-19 महामारी के संक्रमण का खतरा है क्योंकि अभी तक देश में जितना भी टीकाकरण हुआ है, वह 18 वर्ष से अधिक आयु लोगो में ही हुआ है। ऐसे में भले ही बोर्ड द्वारा परीक्षाओं में इस लिहाज से बेहतर इंतजाम किये गये हों, लेकिन संक्रमण का खतरा फिर भी संभव है।