Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE : सीबीएसई टाइमटेबल के लिए और कितना करना होगा इंतजार,


CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट का इंतजार लगातार बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स की हार्ट बीट भी बढ़ी हुई हैं कि आखिर बोर्ड कब दसवीं, बारहवीं की डेटशीट की घोषणा करेगा। दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले जारी की सूचना के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होनी है। अब ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड अब किसी भी वक्त डेटशीट की घोाषणा कर सकता है। CBSE बोर्ड की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि 10वीं,12वीं का टाइमटेबल रिलीज होने में और कितना समय लगेगा।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइमटेबल का ऐलान इस सप्ताह तक हो सकता है। डेटशीट की घोषणा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर की जाएगी। अब ऐसे में, जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से सीबीएसई डेट शीट 2023 की पीडीएफ डाउनलोड कर पाएंगे। पिछले ट्रेंड के अनुसार, बोर्ड एक ही दिन में कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई टाइम टेबल 2023 जारी कर सकता है।

सीबीएसई ने पहले ही जारी किए सैंपल पेपर

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए सैंपल पेपर पहले ही रिलीज कर दिए हैं। इसके अनुसार, स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी विषयों के लिए पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पैटर्न की जानकारी मिल सकती है।

How to download CBSE date sheet 2022-23: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, ‘मुख्य वेबसाइट’ विकल्प पर क्लिक करें। अब लेटेस्ट @ सीबीएसई सेक्शन में ‘सीबीएसई क्लास 10 डेट शीट 2023’ या ‘सीबीएसई क्लास 12 डेट शीट 2023’ पर क्लिक करें। इसके बाद सीबीएसई डेट शीट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अपने डिवाइस पर वही डाउनलोड करें। इसके बाद एग्जम के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।