Latest News नयी दिल्ली

CBSE 12th : फैसले का स्वागत कर बोले सिसोदिया- अगले साल की परीक्षा का अभी से बने प्लान


  • नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षामंत्रियों की मीटिंग में भी मैंने दो प्रस्ताव जो परीक्षा के रखे गए थे, उनका समर्थन न करके एक तीसरा प्रस्ताव रखा जिसमें परीक्षा न करने का सुझाव दिया गया था।

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षातकार में कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण हमें अंतिम समय में इस प्रकार के बड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा केंद्र सरकार, सीबीएसई बोर्ड और राज्य सरकारों से अनुरोध है कि 12वीं के छात्रों को लेकर हमारे सामने इस प्रकार की स्थिति हर साल आकर खड़ी होगी। हमें इसके लिए अब तैयार रहना होगा।

अगले साल की परीक्षा के लिए भी से बने योजना
सिसोदिया ने कहा कि जिस गति से वैक्सीनेशन चल रहा है और जिस प्रकार से तीसरी लहर के आने की बात हो रही है इसे देखते हुए ये तो स्पष्ट है कि कोरोना इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है। ऐसे में हमें अगले साल के लिए अब तैयारी करनी चाहिए। इस साल जो बच्चे 10वीं और 12वीं में पहुंचे हैं अगले साल उनकी परीक्षा कैसे करवाई जाएगी इसकी योजना हमें अभी से बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम अब पुराने दौर की परीक्षाओं से बाहर निकल सकते हैं।