Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

पंजाब के यूट्यूबर को अरुणाचल प्रदेश की अदालत ने छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा


  • अरुणाचल प्रदेश की एक अदालत ने पंजाब के यूट्यूबर पारस सिंह को नस्ली टिप्पणी मामले में शनिवार को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिंह को ईटानगर के पास युपिया स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक, विशेष जांच टीम (एसआईटी) रोहित राजबीर सिंह ने कहा, ”अदालत ने उन्हें (सिंह) छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह इस दौरान जुल्ली जेल में रहेंगे। आगे जो भी कार्रवाई होगी, अदालत द्वारा तय की जाएगी।”

अदालत ने शुक्रवार को यूट्यूबर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। मामला वरिष्ठ कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ नस्ली टिप्पणी से जुड़ा है। एसआईटी सिंह को बृहस्पतिवार को लुधियाना से ईटानगर लेकर आई थी।