News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE Board 2021: छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट,


  • नई दिल्ली: देश में 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों को अपने CBSE बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट (CBSE Board Exam 2021 Results) का इंतजार है और इसे लेकर हर जानकारी हम अपने पाठकों तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं. सीबीएसई के नतीजे जल्द घोषित होने वाले हैं और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इस बात के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करने की सलाह दी है.

आपको हम आज उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप रिजल्ट घोषित होने के साथ तुरंत ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सबसे पहले तो इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां छात्र मिनटों में अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

बोर्ड की वेबसाइट के अलावा छात्र Umang app और DIgilocker के जरिए अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट जानने के लिए छात्रों के सामने SMS का विकल्प भी रखा गया है जिस पर मैसेज के जरिए आप रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आपको बताते चलें कि स्कूलों की ओर से सीबीएसई को फाइनल मार्क्स भेजे जा चुके हैं और जल्द की छात्रों का रिजल्ट उनके सामने होगा. आप रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए cbse.gov.in पर भी जा सकते हैं.

इन सभी तरीकों के अलावा छात्र IVRS सर्विस का इस्तेमाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके रिजल्ट पता करने का ऑप्शन भी छात्रों को दिया जा रहा है. आइये आपको बताते हैं कि रिजल्ट घोषित होने पर इसे जानने का क्या प्रोसेस होगा.

– सबसे पहले cbseresults.nic.in साइट पर विजिट करें
– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें
– स्क्रीन पर 10th और 12th का रिजल्ट दिखने लगेगा
– मार्कशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी रख लें