Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE Class 12 Maths exams 2022: सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा खत्म,


नई दिल्ली, । CBSE Class 12 mathematics exams 2022: सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा का आयोजन आज यानी कि 07 जून, 2022 को देश भर में किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित इस परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी सभी कोविड 19 दिशा-निर्देशों का पालन करते एग्जाम कराया गया। वहीं अब परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स से ही जानते हैं, कैसा रहा है उनका क्वैश्चन पेपर।

इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज के लालगोपालगंज स्थित प्रयागराज पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सौम्या पांडे ने कहा कि उनकी परीक्षा अच्छी रही। उन्होंने कहा कि, “मुझे प्रश्न पत्र मध्यम रूप से कठिन और थोड़ा लंबा लगा। हालांकि यह निश्चित रूप से टर्म -1 प्रश्न पत्र से कठिन था, लेकिन मैंने निर्धारित दो घंटे के भीतर 40 अंकों के सभी 14 सवालों के जवाब देने में कामयाबी हासिल की है। वहीं कई छात्रों ने कहा कि यह एक आसान पेपर नहीं था, हालांकि मैनेज करने वाला था। छात्रों का यह भी मानना ​​था कि चूंकि उन्हें आसान पेपर की उम्मीद नहीं थी, इसलिए उन्हें हल करना मुश्किल नहीं लगा था। वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में प्रयागराज के फाफामऊ में एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम में गणित के शिक्षक सुरेश नारायण पांडे ने कहा कि प्रश्न पत्र संतुलित था और सभी प्रश्न पाठ्यक्रम के भीतर से थे। उन्होंने कहा, “छात्रों को 3डी ज्यामिति के प्रश्न कठिन लगे, लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छा प्रश्न पत्र था, जो छात्रों को अंक प्राप्त करने का अच्छा अवसर प्रदान करता है।