News TOP STORIES छत्तीसगढ़ नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CG Election : छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55.31% वोटिंग, विरोधियों संग नजर आए BJP प्रत्‍याशी अरुण साव


  1.  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्‍कर है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।
  • 04:27 PM, 17 Nov 2023

    कसडोल: वोट देने आई महिला की कतार में खड़े-खड़े मौत

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर जारी मतदान के बीच कसडोल विधानसभा क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है। यहां मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने के लिए लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतिका का नाम सहोदरा है, जिसकी 58 वर्ष उम्र है। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

  • 03:53 PM, 17 Nov 2023

    छत्तीसगढ़: 3 बजे तक 55.31% मतदान

    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक 55.31 फीसदी मतदान हुआ है।

  • 02:47 PM, 17 Nov 2023

    राज्‍यपाल ने पत्‍नी संग किया मतदान

    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और उनकी पत्‍नी सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
    /

  • 02:45 PM, 17 Nov 2023

    बिलासपुर के मतदाताओं में उत्साह, कतारों में लगकर डाल रहे वोट

    बिलासपुर के कई मतदान केंद्रों पर भारी भीड़। बालमुकुंद स्कूल मतदान केंद्र पर सुबह वोटिंग की शुरुआत से लेकर अब तक लोग कतारों में लगकर वोट डाल रहे हैं। यहां मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

    /

  • 02:23 PM, 17 Nov 2023

    पारंपरिक औजार लेकर मतदान करने पहुंचे मतदाता

    सिहावा विधानसभा क्षेत्र में बिलभदर बने मतदान केंद्र को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु खास ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्र में चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए कमार जनजाति हेतु झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है। कमार जनजाति के लोग पारंपरिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारंपरिक अनाज रखने हेतु टुकनी और सूपा लेकर मतदान करने पहुचे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास एवं सहयोग किया जा रहा है।

    /

    /

  • 01:10 PM, 17 Nov 2023

    परिवार संग वोट डालने पहुंचे सीएम, बोले- रिश्‍ते में उनका बाप लगता हूं

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार संग पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मतदान करने पहुंचे। इस दौरान वह और उनके परिवार के सदस्‍य अन्‍य मतदाताओं के संग लाइन लगे हैं। मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने राज्‍य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया।

    बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले से और बेहतर सीट हासिल करेंगे। पाटन को लेकर उन्होंने फिर दोहराया कि रिश्ते में मैं विजय बघेल का बाप लगता हूं, ऐसे में चुनाव परिणाम क्या होगा आप स्वयं ही अंदाजा लगा लीजिए।

    /

  • 12:56 PM, 17 Nov 2023

    डिप्टी सीएम बोले- ‘बघेल कैप्‍टन, लेकिन मैच ऑफ द मैन तो …’

    छत्तीसगढ़ के उप मुख्‍यमंत्री टीएस सिंह से जब मीडिया ने सीएम की रेस को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने इशारों-इशारों में अपने इरादे जाहिर कर दिए। सिंहदेव ने अपने जवाब में क्रिकेट टीम के कैप्‍टन रोहित शर्मा और गेंदबाज मोहम्‍मत शमी का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि हमार कैप्‍टन भूपेश बघेल हैं, लेकिन मैन ऑफ द मैच तो मोहम्‍मद शमी हैं।

  • 12:36 PM, 17 Nov 2023

    अंबिकापुर: डिप्‍टी सीएम ने डाला वोट

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने अंबिकापुर विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।

  • 11:53 AM, 17 Nov 2023

    छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19% वोटिंग

    छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% वोटिंग हुई है। मतदान केंद्रों के सामने अभी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है, जबकि अन्य केंद्रों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ है।