Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CGPSC : प्रोफेसर के 595 पदों पर निकली भर्ती, 13 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू


  • CGPSC Recruitment 2021:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर (दोपहर 12.00 बजे) से आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर शुरू होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2021 है.

आयोग द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए राज्य के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में 595 प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2021 को मिनिमम आयु 31 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदक पीएच.डी. होने चाहिए और रिसर्च की फिल्ड में भी रिकॉर्ड होना चाहिए.

सेलेक्शन प्रोसेस

CGPSC पर्सनल इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को उनकी एप्लीकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. स्क्रीनिंग आवेदकों के लिए एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है.

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 400 रुपये का शुल्क अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है.

वेतन- CGPSC प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए फाइनली सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल -14, (पे बैंड 37400-67000+ एजीपी 10000) मिलेगा.