News TOP STORIES पंजाब

Charanjit Singh Channi ने व्यापारियों को दी राहत, वैट के लंबित मामलों में उठाया यह कदम


  •  पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने वैट के मामलों में व्यापारियों को राहत दी है. चन्नी ने इसके साथ ही अपना आगे का प्लान भी बताया.

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के व्यापारियों और उद्योगपतियों को बड़ी राहत दी है. चरणजीत सिंह चन्नी ने व्यापारियों और उद्योगपतियों वैट के कुल 48,000 मामलों में से 40,000 लंबित मामलों को खत्म कर. ये मामले वित्त वर्ष 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के हैं.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चरणजीत सिंह चन्नी के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है. चन्नी ने कहा, ”हम व्यापारियों और उद्योगपतियों के खिलाफ 40 हजार लंबित मामलों को खत्म करने जा रहे हैं.”

बाकी बचे 8 हजार मामलों में भी चन्नी ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को राहत देने की बात कही है. सीएम ने कहा, ”बाकी बचे 8,000 मामलों के निपटारे से लिए संबंधित व्यापारियों से कुल बकाया कर का केवल 30 प्रतिशत वसूला करेंगे. इस प्रकार व्यापारियों को इस मामले में होने असुविधा से बचाया जा सकेगा.”