News TOP STORIES उत्तर प्रदेश खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Chess Olympiad: 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मशाल रिले का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए रविवार को मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे। इसकी शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में की जा रही है। मशाल रिले के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज चेस ओलंपियाड गेम्स के लिए पहली टॉर्च रिले भारत से शुरू हो रही है। इस साल पहली बार भारत चेस ओलंपियाड गेम्स को होस्ट भी करने जा रहा है।

आज शतरंज की पहली ओलंपियाड मशाल भी भारत से निकल रही है: पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘भारत से सदियों पहले चतुरंग के रूप में इस स्पोर्ट्स की मशाल पूरी दुनिया में गई थी। आज शतरंज की पहली ओलंपियाड मशाल भी भारत से निकल रही है। आज जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व, अमृत महोत्सव मना रहा है, तो ये चेस ओलंपियाड मशाल भी देश के 75 शहरों में जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘इस 44वें शतरंज ओलंपियाड में 188 देशों के 2000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शतरंज ओलंपियाड में अब तक कोई मशाल रिले नहीं हुआ लेकिन FIDE (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) ने भारत से पहली बार मशाल रिले करने का निर्णय लिया।’

75 स्थानों से होकर गुजरेगी

यह मशाल भारत के 75 अलग-अलग स्थानों से होकर गुजरेगी। इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी और ये महाबलीपुरम तक जाएगी जहां इसका आयोजन होना है। शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 के बीच आयोजित होगी। भारत की तरफ से दो टीम इस ओलंपियाड में भाग लेंगे जिसमें ओडिशा की खिलाड़ी पद्मिनी राउत शामिल है।