Latest News पंजाब राष्ट्रीय

CM चन्नी के दीवाली गिफ्ट पर नवजोत सिद्धू का तंज,


डीगढ़ : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाब के खजाने पर दिए गए बयान के 14 दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने जनतक मंच से कहा कि झूठ बोलता है वह व्यक्ति, जो कहता है खजाने भरे हुए हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने करीब 14 दिन पहले मंत्री मंडल की बैठक के बाद कहा थी कि कई विरोधी कहते हैं कि पंजाब का खजाना खाली है तो वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि पंजाब का खजाना कभी खाली नहीं होता, न ही सरकार खाली होने देगी। इस पर सिद्धू ने तंज कसते कहा कि पंजाब पर 5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। यह कर्ज सरकार ने वापिस नहीं करना इसे पंजाब की जनता को ही चुकाना पडेगा। चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता अश्वनी सेखड़ी का नेतृत्व में संयुक्त हिंदु महासभा के मंच से नवजोत सिद्धू ने चन्नी सरकार पर सवाल उठाते पूछा कि यदि खजाना भरा हुआ है तो ई.टी.टी. टीचर्ज को नौकरी क्यों नहीं मिलती? क्यों वह टंकियों पर चढ़े हुए हैं? खजाना भरा है तो कच्चे मुलाजिमों को दिया जाए। 2004 से जिन्हें पैंशन नहीं मिली उन्हें दिया जाए। यदि खजाना भरा है तो यह हंगामा क्यों हो रहा है। क्यों हर व्यक्ति हड़ताल पर है? इंडस्ट्री को सब्सिडी क्यों नहीं मिल रही? इंडस्ट्री क्यों पंजाब से भाग रही है? क्यों पंजाब 1 नंबर से 17-18 नंबर पर चला गया? यह इसलिए है कि पौने 5 सालों में जो वादे किए गए थे, वह पूरे नहीं किए गए हैं।