News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

CNG : राजधानी दिल्ली और NCR में महंगाई की मार, CNG की कीमत में 95 पैसे की हुई बढ़ोतरी


नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे NCR में आम आदमी को एक बार फिर महंगाई की मार झेलना पड़ेगी। दिल्ली-एनसीआर में CNG स्टेशनों का संचालन करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शनिवार 17 दिसंबर से क्षेत्र में CNG की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है। सीएनजी अब दिल्ली एनसीआर में 95 पैसे महंगी हो गई है।

ऑटो चालकों की बढ़ी मुश्किलें

CNG की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। इस बढ़ोतरी का सीधा असर ओला-उबर जैसी कैब सर्विस ऑटो चालकों को हो रहा है। ऑटो चालक लंबे समय से इस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे है। चालकों का कहना है कि सीएनजी की कीमत कुछ ही दिनों में लगभग डबल हो गई है।

पिछले 9 महीने में दामों में 20 रुपये की बढ़ोतरी

पिछले नौ महीने में दिल्ली में CNG के दाम 20 रुपये से ज्यादा बढ़ गए हैं। इस साल मार्च में दिल्ली में सीएनजी की कीमत करीब 58 रुपये थी, जबकि शनिवार से इसकी कीमत 79.56 रुपये हो गई है। बता दें कि इससे पहले दिवाली में दामों की बढ़ोतरी का झटका आम आदमी को सहना पड़ा था। दिवाली में सीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति किलो और PNG के दाम में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।