नई दिल्ली, । यह कहानी कुछ अलग है। बच्चे के पिता को कोरोना ने लील लिया और अब इस अनाथ बच्चे के पीछे लोन रिकवरी एजेंट्स पड़े हैं। ऐसी रिपोर्ट देखकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नहीं रहा गया और वह खुद इस मामले में दखल कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस मामले को प्रमुखता से देखें।
वित्त मंत्री ने डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को इस मामले की जांच करने करने का निर्देश दिया है। सीतारमण ने ट्वीट कर कहा, कृपया इस मामले की जांच करें। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ वह न्यूज रिपोर्ट भी लगाया जिसका शीर्षक “Orphaned Topper Faces Loan Recovery Notices” था।