- नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के हल्के और मध्यम श्रेणी वाले मरीजों के लिए आयुष 64 (Ayush 64) आयुर्वेदिक दवा उम्मीद की नई किरण बनकर उभरी है. आयुष मंत्रालय के मुताबिक, ये दवा काफी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए काफी फायदेमंद है. यहां तक कि एसिम्टोमैटिक मरीजों में भी इसका बेहतरीन असर नजर आया है.
कोरोना से रिकवरी में आएगी तेजी
आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की निगरानी में देश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करीब 140 मरीजों पर इस दवा का टेस्ट किया है. स्टडी में सामने आया कि ये दवाई लेने के बाद कोरोना मरीजों जल्दी स्वस्थ हुए हैं और उनका RT-PCR टेस्ट उम्मीद से पहले नेगेटिव हुआ है.
शुगर मरीजों के लिए भी है फायदेमंद
एक्स्पर्ट्स के अनुसार, आयुष 64 दवा को एलोपैथिक दवा के साथ-साथ भी ले सकते है. इस दवा की सिर्फ दो गोली को दिन में दो बार गर्म पानी से लेना होता है. आयुर्वेद डॉक्टर 2 हफ्ते से 12 हफ्ते तक इस दवा को खाने की राय देते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये दवा कोविड मरीजों को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से ठीक कर देती है. इसके अलावा स्टडी में शुगर मरीजों को भी शामिल किया गया था, जिन पर भी इस दवा का शानदार असर हुआ है.