News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पटना बंगाल महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ स्वास्थ्य

Covid-19 : 30 महीनों बाद भारत में सबसे कम आए कोरोना के नए मामले,


नई दिल्ली, । भारत में मंगलवार को कोरोना के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 625 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के ये नए मामले 9 अप्रैल, 2020 (30 महीनों) के बाद से सबसे कम हैं। वहीं, मार्च 2020 के बाद से इस तरह की पहली घटना में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के चलते देशभर में कोई मौत नहीं हुई है।

मंत्रालय के अनुसार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 141 ( 4,46,62,141) हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 14,021 हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 30 हजार 509 (5,30,509) है।

jagran

9 अप्रैल, 2020 को देश में आए थे कोरोना के 540 मामले

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार 9 अप्रैल, 2020 को एक दिन में कुल 540 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। मार्च 2020 के बाद से इस तरह की पहली घटना है जब देश में पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है। कर्नाटक के कालाबुरागी का एक 76 वर्षीय व्यक्ति भारत में कोरोना वायरस का पहला शिकार था।

देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत की गई दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गई है। कोरोना महामरी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 17 हजार 611 (4,41,17,611) हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में इस तरह से बढ़े कोरोना के मामले

भारत में कोरोना के मामलों के बढ़ने की बात करें तो 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख मामले सामने आए। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख पार कर गए। 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख से ज्यादा मामले हो गए थे। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था। भारत में 4 मई, 2021 को 2 करोड़, 23 जून को 3 करोड़ और इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ से ज्यादा मामले हो गए।