- कोरोना महामारी की रोकधाम के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है। इसी बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक स्टडी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें कहा जा रहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों में डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं मिली हैं। इस स्टडी ने लोगों के बीच एक हलचल बना दी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी में कहा है कि सीरम की कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराक देने वालों में से 16 फीसदी में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं दिखी हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की एक डोज में 58.1 फीसदी एंटीबॉडी नहीं दिखी है।
डेल्टा वेरिएंट ज्यादा खतरनाक
बी1 की तुलना में डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी टाइट्रेस उन लोगों में 78 फीसदी कम थे, जिन्होंने एक कोविड जैब की डोज ली है और 69 फीसदी उन लोगों में, जिन्हें कोविशील्ड की दोनों डोज ली हैं। 66 फीसदी उन लोगों में, जिन्हें संक्रमण था और पहली डोज ले चुके थे। 38 फीसदी उन लोगों में जिन्हें संक्रमण था और उन्होंने दोनों डोज ली थी।