News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

CWG Day 10 : निकहत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल, भारत को मिला 17वां GOLD


नई दिल्ली, Commonwealth Games Day 10 updates: कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। टीम के पास गोल्ड जीतने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वर्ल्ड कप हार का बदला लेने का बेहतरीन मंच है। बॅाक्सिंग मुकाबले में निकहत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल। इसी के साथ भारत की झोली में 17 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। भारत ने आज चौथा गोल्ड मेडल जीता। टेबल टेनिस में शरत कमल/जी साथियान ने सिल्वर मेडल जीता। 

10वें दिन की हाइलाइट

  • वुमेंस हॉकी में भारत ने शूटआउट में न्यूजीलैंड को हरा जीता ब्रॉन्ज
  • अमित पंघाल ने इंग्लैंड के बॉक्सर को हरा जीता पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड
  • नितू घणघस ने इंग्लैंड की बॉक्सर को हरा जीता गोल्ड
  • ट्रिपल जंप में एल्डहोस पॉल ने गोल्ड और अबदुल्ला अबूबकर ने सिल्वर जीता।
  • 10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज जीता
  • बैडमिंटन वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु और मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन फाइनल में पहुंचे।
  • जैवलिन में अनु रानी ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
  • किदांबी श्रीकांत को सेमीफाइनल में करना पड़ा हार का सामना
  • टेबल टेनिस के ब्रॉन्ज मेडल मैच में श्रीजा अकुला को मिली हार
  • बॅाक्सिंग में निकहत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल

क्रिकेट- 

वोमेंस क्रिकेट के फाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 2 ओवर में 9 रन बना लिए हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।

आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।

वोमेंस हाॅकी टीम ने जीता ब्रॅान्ज मेडल तो मेंस हाॅकी टीम ने अलग अंदाज में उन्हें बधीई दी।

टेबल टेनिस:  शरत कमल/जी साथियान ने जीता सिल्वर 

मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में शरथ कमल और साथियान की जोड़ी को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल / लियाम पिचफोर्ड ने हरा दिया है। शरथ कमल / साथियान ज्ञानसेकरन यह गेम 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 से हार गए। भारतीय टीम को सिल्वर से संतोष करना होगा। भारत के दिन का यह 9वां पदक है।

बॅाक्सिंग: निकहत जरीन ने जीता गोल्ड

वोमेंस लाइट फ्लाईवेट के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में भारत की निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। निकहत ने नाउत्तरी आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को 5-0 से आगे। बता दें कि बाउट के शुरुआत से ही निकहत जरीन ने कार्ली एमसी पर आक्रमण करती नजर आईं। निकहत के इस जीत के साथ भारत ने 17वां गोल्ड मेडल जीत लिया है।

बैडमिंटन: सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी पहुचे फाइनल

मेन्स डबल्स सेमी-फ़ाइनल मुकाबले में भारत के सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी का सामना मलेशिया के पेंग सून चान/कियान मेंग टैन से हो रहा है। सैराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने बढ़े आराम से पहले सेट को 21-6 से जीतने के बाद दूसरे सेट को 21-15 से जीत लिया है। इसी के साथ इस जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है।

बैडमिंटन: त्रीषा जॉली/गायत्री गोपीचंद की हार

वोमेंस डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में  त्रीषा जॉली/गायत्री गोपीचंद को मलेशिया की कूंग ले पर्ली टैन/मुरलीधरन थिनाह के हाथों 13-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

टेबल टेनिस ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की हार

टेबल टेनिस वुमेंस सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की श्रीजा अकुला को निराशा हाथ लगी है। उन्हें आस्ट्रेलिया की यांगजी लीयु ने 4-3 से हराया।

वुमेंस 4x100m रिले में भारत को निराशा

वुमेंस 4x100m रिले के फाइनल मुकाबले में भारत ने 5वें नंबर पर रेस खत्म की। इस इवेंट में नाइजीरिया ने 42.10 सेंकेंड का वक्त निकालकर गोल्ड पर कब्जा किया जबकि इंग्लैंड ने सिल्वर और जमैका को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

जैवलिन में अनु रानी का ब्रॉन्ज

नीरज चोपड़ा की अनुपस्थिति में भारत की अनुरानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है। उन्होंने 60 मीटर दूर भाला फेंककर नेशनल जैवलिन डे के मौके पर भारत को मेडल दिला दिया है।

10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत को ब्रॉन्ज

10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। रेस वॉक में यह भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल दिलाया था।

ट्रिपल जंप में भारत को गोल्ड और सिल्वर

ट्रिपल जंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता लिया है। भारत के तीन खिलाड़ियों ने इस इवेंट में भाग लिया था जिसमें एल्डहोस पॉल ने गोल्ड तो अब्दुल्ला अबूबकर ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। पॉल ने 17.03 जबकि अबूबकर ने 17.02 की जंप लगाकर मेडल पर कब्जा किया।

Eldhose Paul moves to Gold Medal position with that huge 17.03m jump in the final of Men’s Triple Jump at the #CommonwealthGames2022 @birminghamcg22 pic.twitter.com/HpjXuZcOmr

— Athletics Federation of India (@afiindia) August 7, 2022

बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के फाइनल में लक्ष्य सेन

मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन और सिंगापुर के जिया हेंग ते के बीच मुकाबला हुआ। तीन गेम तक चले इस मुकाबले में लक्ष्य सेन ने 21-10, 18-21 और 21-16 से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली।

मेंस सिंगल्स के एक अन्य मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल मैच में श्रीकांत को मलेशिया की खिलाड़ी जी योंग ने 13-21, 21-19 और 21-10 से हराया।

🥇NITU WINS GOLD!! 🤩

2️⃣time World Youth medalist Nitu Ghanghas wins 🥇at #CommonwealthGames2022 on debut

With this win, the pugilist has won a spot on the list of #Boxing A-listers🤩

Brilliant!!

Let’s #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/PvZ4qVWJuW

— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022

बॉक्सिंग में अमित पंघाल का गोल्ड

अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 48-51 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कायरन मैकडोनल्ड को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था।

2️⃣nd GOLD🥇FOR 🇮🇳@Boxerpanghal better his 2018 CWG medal after showing his lethal game against 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿’s K. Macdonald to claim the 🥇!

Score: 5-0

Congratulations, champ! 👏👏@AjaySingh_SG | @debojo_m @birminghamcg22#Commonwealthgames#B2022#PunchMeinHainDum 2.0#birmingham22 pic.twitter.com/ylXHKdiFKP

— Boxing Federation (@BFI_official) August 7, 2022

बॉक्सिंग में नितू का गोल्ड

भारत की नितू घनघस ने बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को पहला गोल्ड दिला दिया है। उन्होंने इंग्लैंड की डैमी जाडे को 5-0 से हराकर गोल्ड जीता।

बैडमिंटन में पीवी सिंधु फाइनल में 

वुमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में भारत की पीवी सिंधु ने सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19 और 21-17 से आसानी से हराकर जीत लिया है।

Chak de India 🇮🇳 🥉

Congratulations @savitahockey and team on your remarkable victory.#B2022 pic.twitter.com/qvZlsN3JfF

— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) August 7, 2022

हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा जीता ब्रॉन्ज मेडल 

भारत ने वुमेंस हॉकी का ब्रान्ज मेडल जीत लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पहला ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था। लेकिन शूटआउट में भारत की कप्तान और गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए भारत को जीत दिला दी।

पहला क्वार्टर, गोल रहित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। खेल का पहला 9 मिनट भारत के नाम रहा लेकिन वह इस क्वार्टर में पेनेल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर पाई। 10वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनेल्टी कॉर्नर जरूर मिला लेकिन वह गोल नहीं कर पाई। भारत की संगीता कुमारी के पास 13वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह चूक गई और इस तरह पहला क्वार्टर बिना कोई गोल के खत्म हुआ।

दूसरा क्वार्टर, भारत की आक्रमक हॉकी

भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना शानदार खेल जारी रखा और कई बार सर्कल एंट्री में कामयाब हुई लेकिन आखिरकार दूसरे क्वार्टर के 13वें मिनट में भारत की सलीमा टेटे ने शानदार बैक हैंड लगाकर भारत को इस मुकाबले में 1-0 की लीड दिला दी।

Get ready to see our lineup for the Bronze medal match at the Birmingham 2022 Commonwealth Games! 🇮🇳🏑#ChakeDeIndia 💙#IndiaKaGame #HockeyIndia #B2022 #Birmingham2022 @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/pUnJlaVdp0

— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 7, 2022

Edited By: Sameer Thakur