Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : देवी-देवताओं के अपमान मामले में राजेंद्र पाल गौतम पूछताछ के लिए पहुंचे पहाड़गंज थाना


नई दिल्ली, ।  :  देवी-देवताओं को अपमानित करने का मामला दिल्ली की राजनीति में गरमा गया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाल गौतम ( Aam Aadmi Party senior leader Rajendra Pal Gautam) ने अपने मंत्री पद से तो इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

राजेंद्र पाल गौतम से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

मिली जानकारी के मुताबिक, आंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम के दौरान देवी देवताओं को अपमानित करने के मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस के नोटिस पर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मंगलवार को दोपहर बाद पहाड़गंज थाने पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र पाल गौतम को नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।

भाजपा नेताओं ने दी है शिकायत

गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा देवी-देवताओं को अपमानित करने को लेकर नई दिल्ली जिले की डीसीपी को शिकायत दी थी, जिसे पुलिस मुख्यालय भेजा गया था। इस पर कानूनी राय लेने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को नोटिस जारी किया गया है।

दीक्षा लेने के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

यहां पर बता दें कि पांच अक्टूबर को विजयदशमी के दिन करोलबाग में रानी झांसी रोड स्थित आंबेडकर भवन में राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में एक कार्यक्रम हुआ था। इसमें लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी, लेकिन इस दौरान राजेंद्र पाल गौतम के साथ अन्य लोगों ने शपथ ली थी कि वे देवी-देवताओं की पूजा नहीं करेंगे। राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हुआ था।