Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, बोलीं- सब इंस्पेक्टर से मारपीट करता है पति


नई दिल्ली, । दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर से मारपीट को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर के साथ उसका पति कई महीनों से मार-पीट कर रहा है पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पुलिस ही ट्विटर पर मदद मांगने को मजबूर है! मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं होंगी तो आम महिला कैसे सुरक्षित होंगी?

बता दें कि डोली तेवठिया नाम की महिला ने ट्वीट कर स्वाति मालीवाल से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की थी। उन्होंने सोमवार को ट्वीट के जरिये एक वीडियो शेयर कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तेवठिया ने वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा, “पिछले कई महीनों से मैं लगातार इस बदसलूकी का सामना कर रही हूं। तरुण डबास एक वकील हैं और कहते हैं कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता।