News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi MCD Election: मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर किया BJP पर हमला,


नई दिल्ली, Delhi MCD Election 2022 से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को ‘कचरे के ढेर’ में बदल दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि MCD Election में लोग आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा 15 साल तक एमसीडी में सत्ता में थी जिसके कारण दिल्ली कूड़े के ढेर की राजधानी बन गई है। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एमसीडी में अरविंद केजरीवाल को ही चुनेंगे। 

भाजपा पर लगातार आक्रमण कर रहे मनीष

बता दें कि मनीष सिसोदिया बीते कुछ दिनों से भाजपा पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक रहे है। चुनाव के पहले मनीष सिसोदिया भाजपा से सीधा टक्कर ले रहे है। मनीष सिसोदिया ने आरोप भी लगाया था कि दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्य सचिव भी भाजपा को चुनाव जिताने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने जागरण से विशेष बातचीत में कहा था कि एलजी, मुख्य सचिव, सीबीआइ और ईडी सब मिलकर भाजपा की मदद कर रहे हैं। मनीष ने आगे कहा था कि इसके बावजूद जनता आम आदमी पार्टी को ही चुनाव में जिताएगी।

4 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी। इस चुनाव के लिए दिल्ली की सभी मुख्य पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से पूरी दिल्ली में जबरदस्त प्रचार किया गया। इस प्रचार के लिए पार्टियों की दिल्ली इकाई ने  ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।