Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Metro: एयरपोर्ट लाइन पर आज से बढ़ेगी मेट्रो की स्पीड


नई दिल्ली, । दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन बुधवार को एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो की गति को बढ़ाने जा रहा है। इससे अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आईजीआई एयरपोर्ट तक की दूरी काफी कम समय में तय की जा सकेगी। पहले एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी, जिसे मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बढ़ाने का फैसला किया है।

अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन यानी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो 100 किमी की रफ्तार से चलेगी। इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महज 17 से 18 मिनट में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।

नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच 22.70 किलोमीटर लंबी इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलाने की स्वीकृति थी और औसतन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का परिचालन होता रहा है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन हाई स्पीड मेट्रो कॉरिडोर के रूप में विकसित की गई है।

इसलिए डीएमआरसी ने पिछले वर्ष इस कॉरिडोर पर मेट्रो की गति बढ़ाने की पहल की थी। इसके तहत ट्रैक के उपकरणों में बदलाव के लिए एक निजी एजेंसी नियुक्त की गई थी और चरणबद्ध तरीके से इस कॉरिडोर पर मेट्रो की गति बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे करने की योजना है।

पहले चरण में इस कॉरिडोर पर मेट्रो की गति बढ़कर 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। इसके कारण मेट्रो ट्रैक व कॉरिडोर पर होने वाले कंपन पर डीएमआरसी नजर रखेगा और धीरे-धीरे इस कॉरिडोर पर मेट्रो की गति बढ़ाकर 110 और फिर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। तब यात्री महज 15 मिनट में नई दिल्ली से टर्मिनल-3 पहुंच सकेंगे।