News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Police : LG वीके सक्सेना की मौजूदगी में जलाकर नष्ट की जाएगी पिछले कई सालों से बरामद की गई ड्रग्स


नई दिल्ली, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस बुधवार की निलोठी स्थित खाली मैदान में पिछले कई वर्षों के दौरान बरामद की गई ड्रग जलाने का फैसला किया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करों से बरामद ड्रग को जलाने का फैसला किया है। इस दौरान दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा समेत दिल्ली पुलिस से समस्त आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

क्राइम ब्रांच ने भी जब्त की थी ड्रग्स

पिछले कई वर्षों में दिल्ली पुलिस की विभिन्न यूनिट स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच समेत जिला पुलिस ने जो ड्रग बरामद किए थे उनको अब जला के खत्म किया जाएगा। वहीं, ड्रग से जुड़े जिन मामलों का विभिन्न अदालतों में निपटारा हो चुका है, उसे भी इस कार्रवाई के तहत ही खत्म किया जाएगा।

इन ड्रग्स को जलाया जाएगा

दिल्ली पुलिस ने 2015 में सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटिशन डालकर बरामद ड्रग को जलाने की अनुमति मांगी थी। इस पर फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 28 जनवरी 2016 को जला देने की अनुमति दी थी लेकिन फिर भी ड्रग को नहीं जलाया जा सका था। अब मंगलवार को विभिन्न तरह की कुल 2372.83 किलो ड्रग को जलाया जाएगा। इसमें गांजा, हेरोइन, कोकीन, चरस, स्मैक और नशे की गोलियां शामिल है।