Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

DM e-कॉन्क्लेव: ग्रामीण इलाकों में बनी कोरोना समितियां, लक्षण दिखते ही बिना देरी इलाज- बाराबंकी डीएम


  • लखनऊ. एबीपी गंगा के DM e-कॉन्क्लेव में सबसे पहले बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह जुड़े. उन्होंने अपने जिले का हाल बताया. उन्होंने बताया कि बाराबंकी में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 2 हजार है. बाराबंकी राजधानी लखनऊ से सटा हुआ है. इसलिए लखनऊ के कई मरीज भी यहां इलाज कराने आ रहे हैं. लखनऊ में दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही हमारे यहां भी मरीज बढ़ने लगे. अप्रैल में सबसे ज्यादा मरीज हमारे जिले में थे.

बाराबंकी में अभी लगभग दो हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं. इसमें लगातार गिरावट भी आ रही है. लोग भी ठीक भी हो रहे हैं. हमारा मृत्युदर एक प्रतिशत से कम रहा है. हमारा प्रयास है कि इसे और भी कम किया जाए.

बतादें कि 33 लाख की आबादी वाले बाराबंकी में कोरोना के कुल 18 हजार मामले हैं. कोरोना से यहां अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. 16 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं.