News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

EC का बड़ा फैसला, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विधान परिषद का टला चुनाव


  • नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार आमसान छू रहा है। आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले आगामी विधान के विधान परिषदों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनावों को टाल दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि स्थिति में सुधार होने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

चुनाव आयोग का फैसला
कोरोना वायरस की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग ने इस मामले की समीक्षा की और निर्णय लिया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराना तब तक उचित नहीं होगा, जब तक कि महामारी की स्थिति में सुधार नहीं हो जाता और और माहौल चुनावों के अनुकूल नहीं हो जाता।

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग को काफी आलोचनाओं का सामन करना पड़ा है।