Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Farmers Protest: खुले हैं Delhi Metro के सभी गेट, जाम से बचने के लिए करें मेट्रो का इस्तेमाल


नई दिल्ली। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा से किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच क रहे हैं।

 

ऐसे में दिल्ली में एहतियात के तौर पर यातायात और सुरक्षा को लेकर कई प्रतिबंध लागू किए गए हैं। साथ ही लोगों से निजी परिवहन की बजाय मेट्रो (Delhi Metro) से यात्रा करने की अपील की गई है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के सभी गेट आज बुधवार सुबह को यात्रियों के एंट्री/एग्जिट के लिए खुले हुए हैं। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर दी है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को किसानों के आंदोलन को देखते हुए एहतियात के तौर पर नौ मेट्रो स्ट्रेशनों में कई गेट प्रवेश और निकास के लिए बंद कर दिए गए थे। हालांकि अब सभी गेट खोल दिए गए हैं।

एयरपोर्ट के लिए मेट्रो का करें इस्तेमाल

किसानों के दिल्ली कूच के एलान को देखते हुए आइजीआइ एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे दिल्ली के अलग अलग टर्मिनल पहुंचने के लिए सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो का इस्तेमाल करें। आइजीआइ एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल मेट्रो लाइन से जुड़े हैं। इनमें टर्मिनल 3 व 2 मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन व टर्मिनल 1 मैजेंटा लाइन से जुड़ा है।

दोनों ही लाइन पर अधिकतम 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध है। डायल ने अपने एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि किसानों के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए हुए कई जगह मार्ग परिवर्तित किए जा सकते हैं। इसलिए समय पर पहुंचने के लिए, हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वह मेट्रो का इस्तेमाल करें।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस का सख्त पहरा है। यूपी, हरियाणा से आने वाले वाहनों की जांच के बाद दिल्ली में एंट्री मिल रही है। इससे राजधानी में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली के कई मार्गों पर कुछ मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को घंटों लग रहे हैं।