News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

FDA ने कोवैक्सीन का EUA किया रद, अमेरिका में मंजूरी के लिए दी ये सलाह


हैदराबाद, । भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration-FDA) की ओर से झटका मिला है। दरअसल FDA ने भारतीय वैक्सीन निर्माता के अमेरिकी पार्टनर ऑक्यूजेन इंक (Ocugen Inc) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अतिरिक्त डाटा के साथ Biologics Licence Application (BLA) की राह अपनाने की सलाह दी। Ocugen ने गुरुवार को बयान जारी कर ऐलान किया था कि FDA के कहने पर यह कोवैक्सीन के लिए BLA की मदद लेगा।

दवाओं (drugs) व वैक्सीन के लिए पूर्ण मंजूरी (full approval) के लिए BLA एक मेकैनिज्म है जो FDA के अंतर्गत काम करता है। क्यूजेन (Ocugen) ने कहा, ‘कोवैक्सीन के लिए कंपनी अब EUA ( Emergency Use Authorization) जारी नहीं रखेगी। FDA ने मास्टर फाइल के संबंध में ऑक्यूजेन को फीडबैक दिया था।