Latest News खेल

French Open: तीसरे दौर में पहुंचे रोजर फेडरर, क्वार्टर फाइनल में जोकोविच से हो सकती है टक्कर


  1. French Open 2021: रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल में फेडरर की टक्कर दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच से हो सकती है.

दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने गुरुवार को फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. 39 साल के फेडरर ने दूसरे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-2, 2-6, 7-6(4), 6-2 से हराया. दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. क्वार्टर फाइनल में फेडरर और जोकोविच के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.

फेडरर का अगला मुकाबला डोमिनिक कोएफर से होगा. जर्मन खिलाड़ी ने 30वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 6-2, 3-6, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई है. जोकोविच ने उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. जोकोविच ने दो घंटे नौ मिनट में मैच अपने नाम किया.

अन्य मैचों में नौवीं वरीयता प्राप्त इतालवी माटेओ बेरेटिनी ने अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया को दो घंटे से कम समय में 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. बेरेटिनी का सामना कोरियाई खिलाड़ी क्वून सून-वू से होगा जिन्होंने इटली के एंड्रियास सेप्पी को 6-4, 7-5, 7-5 से हराया.

स्टीफंस भी अगले दौर में पहुंचे

एक अन्य मैच में अर्जेंटीना के 10वीं वरीयता प्राप्त डेविड श्वाट्र्जमैन ने स्लोवेनिया के अल्जाज बेदीने को 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि 14वीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स दूसरे दौर में स्वीडन के मिकेल यमेर से 0-6, 6-2, 4-6, 3-6 से हारकर बाहर हो गए.

पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन और 2018 फ्रेंच ओपन की उप विजेता स्लोआने स्टीफंस ने ढाई साल में पहली बार शीर्ष 10 खिलाड़ी को शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह सुनिश्चित की. उन्होंने 22 विनरलगाकर 10वीं रैंकिंग की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 7-5, 6-1 से मात दी.

पिछले साल की उप विजेता सोफिया केनिन ने दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में हेली बापटिस्टे पर 7-5, 6-3 से जीत हासिल की. पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. स्वितोलिना ने फ्रेंच ओपन में पदार्पण कर रही एन लि को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी.